अल्पसंख्यकों को अपने अधिकारों के बारे में जानने की जरूरत, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दी सलाह
Jharkhand News झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सलाह दी है कि अल्पसंख्यकों को अपने अधिकारों के बारे में जानना चाहिए। उन्होंने ये बातें विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर कही। कहा कि जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक अपने अधिकार से वंचित हैं। जो देश अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा नहीं कर सकता वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता।
By Rajesh PathakEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 19 Dec 2023 12:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रांची। श्रद्धानंद रोड में कांग्रेस भवन स्थित महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यालय में सोमवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रांची महानगर अल्पसंख्यक विभाग के जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र, आई कार्ड व पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी आगंतुकों को फूलों का गुलदस्ता व व शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम लोग बेहतर तरीके से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने का कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से हम सभी अपना अधिकार लेने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक अपने अधिकार से वंचित हैं।
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी ने कहा कि वर्तमान में अल्पसंख्यकों को उनका हक नहीं मिल रहा है। सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक अपने हक के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि जो देश अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा नहीं कर सकता, वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता।
अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के बारे में जानने की जरूरत
राज्य के अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के बारे में जानने की जरूरत है।ये भी पढ़ें -
'आसन को उत्तेजित मत करिए, संसद में क्या हुआ... इसे देखिए', हंगामे पर स्पीकर ने लगाई फटकार; कही ये बातेंJharkhand Assembly Winter Session 2023: तीसरे दिन भी हुआ हंगामा, स्पीकर ने कहा- प्रश्नकाल को बना देते हैं हंगामा काल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।