KYC अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक डाउनलोड करा डेटा उड़ा रहा साइबर ठग गिरफ्तार, अगर नहीं रखते इन बातों का ध्यान...
सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से एक आरोपी राम बाबू मंडल को गिरफ्तार किया है। वह जामताड़ा के करमाटांड़ का रहने वाला है। उसके पास से पांच मोबाइल फोन व कांड से संबंधित डेटा बरामदगी हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 23 Feb 2023 06:46 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से एक आरोपी राम बाबू मंडल को गिरफ्तार किया है।
वह जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को एक फर्जी लिंक का एसएमएस भेजा और उनसे लिंक डाउनलोड करवाकर उनके मोबाइल का डेटा उड़ाया।
सीआईडी साइबर क्राइम पुलिस ने अपराधी को दबोचा
छानबीन के बाद साइबर अपराध थाने की पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके पास से पांच मोबाइल फोन साइबर अपराध से संबंधित डेटा की बरामदगी हुई है। इसके बाद उसके विरुद्ध जामताड़ा थाने में 22 फरवरी को जालसाजी और साइबर अपराध से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।केवाईसी अपडेट के नाम पर खाता धारकों को मैसेज भेज ठगी को देता था अंजाम
रांची के डोरंडा स्थित सीआईडी मुख्यालय में एसपी साइबर अपराध कार्तिक एस और डीएसपी नेहा बाला ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीआईडी को सूचना मिली कि साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर एचडीएफसी बैंक के केवाईसी अपडेट करने के लिए एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों को इंटरनेट बैंकिंग के फर्जी आवेदन से संबंधित लिंक का एसएमएस भेज रहे हैं।
क्या होता था मैसेज में
एसएमएस में लिखा रहता है कि उनका एचडीएफसी एकाउंट ब्लॉक हो गया है, इसके लिए पैन कार्ड अपडेट कराना होगा। साइबर अपराधी एक लिंक देते हैं कि उसे डाउनलोड कर पैनकार्ड अपडेट कराया जा सकता है।लिंक पर एक क्लिक से पूरा डेटा अपराधयों पास
जब लोग आम सहायता के लिए उक्त लिंक पर क्लिक करते हैं तो एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग का फर्जी एप उनके फोन पर इंस्टाल हो जाता है। जैसे ही लोग उस एप को खोलते हैं, उनका डेटा साइबर अपराधियों तक पहुंच जाता है। इस एसएमएस की सूचना के बाद छानबीन कर सीआईडी ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।