Ranchi News: प्रश्न-पत्र कम पड़े तो फोटोकापी कराकर ली परीक्षा, छात्रों ने जमकर किया हंगामा
संजय गांधी मेमोरियल कालेज परीक्षा केंद्र पर प्रश्न-पत्र देर से वितरित छात्रों ने जमकर हंगामा किया।परीक्षा शुरू नहीं होने के कारण लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा। आखिरकार प्रश्न-पत्रों की फोटोकापी बांटकर किसी तरह संकट का समाधान किया गया।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 18 Dec 2022 05:06 PM (IST)
रांची, झारखंड: संजय गांधी मेमोरियल कालेज परीक्षा केंद्र पर बीसीए का परीक्षा प्रश्न-पत्र कम पड़ने के कारण परीक्षार्थी हंगामा करने लगे। घटना शनिवार की है, जब कंप्युटर साइंस और जनरल डीएसई की परीक्षा देने आये रामलखन सिंह यादव कालेज के विद्यार्थी परीक्षा-केंद्र पर परीक्षा देने के लिए आए थे।
छात्र तब हंगामा करने लगे तब उन्हें समय पर प्रश्न-पत्र नहीं दिया गया। परीक्षा शुरू नहीं होने के कारण लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा। आखिरकार प्रश्न-पत्रों की फोटोकापी बांटकर किसी तरह संकट का समाधान किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी परीक्षा केंद्र प्रबंधन को ऐसा करने की अनुमति दी गई। फिर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को किसी तरह परीक्षा देने के लिए तैयार कराया गया।
परीक्षार्थियों का कहना था कि लगातार ऐसी स्थिति सामने आ रही है, परंतु रांची विश्वविद्यालय प्रशासन इस दिशा में समुचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। परीक्षार्थी इसके लिए संजय गांधी मेमोरियल कालेज पंडरा के प्रबंधन को भी दोषी ठहरा रहे थे। उधर, संजय गांधी मेमोरियल कालेज के प्राचार्य डीएल शर्मा ने कहा कि रांची यूनिवर्सिटी से देर रात प्रश्न-पत्र भेजा गया था। संख्या कम होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी।
रांची युनिवर्सिटी के रजिस्टार एमसी मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जनरल डीएसई और बीसीए के करीब दो सौ परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से उस अनुपात में प्रश्न-पत्र नहीं भेजा गया था। किसी भी परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है। यदि कहीं भी प्रश्न-पत्र के पैकेट की सील टूटी रहती है तो बेशक ऐसा मामला जांच के दायरे में आता है। इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए। एमसी मेहता, रजिस्ट्रार, रांची यूनिवर्सिटी
यह भी पढ़ें: JSSC: क्या जेएसएससी परीक्षा नियम 2021 पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी हेमंत सरकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।