Move to Jagran APP

Jharkhand News: बंगाल पुलिस का विरोध कोर्ट में खारिज, वकील राजीव कुमार को रांची लाने की इजाजत

Jharkhand Latest News झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को रांची लाने की इजाजत मिल गई है। बंगाल पुलिस ने न्यायालय में आवेदन देकर 24 अगस्त को आवाज का नमूना लेने के लिए मांगी अनुमति लेकिन कोर्ट ने ईडी की रिमांड को दी प्राथमिकता।

By M EkhlaqueEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 07:15 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News In Hindi: झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार।
रांची, राज्य ब्यूरो। Lawyer Rajiv Kumar Jharkhand कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेने के लिए ईडी को कोलकाता स्थित बैंकशाल न्यायालय से भी अनुमति मिल गई है। इससे पहले बंगाल पुलिस ने ईडी की रिमांड में अड़चन डालने की कोशिश की थी। बंगाल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि ईडी की टीम राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर रांची ले जाने के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है, सूचना मिलते ही बंगाल पुलिस ने बैंकशाल कोर्ट में एक आवेदन दे दिया कि उन्हें राजीव कुमार की आवाज का नामूना लेना है, इसलिए उन्हें कोलकाता में ही रहने दिया जाय।

बंगाल पुलिस जानबूझकर अडंगा डाल रही : ईडी

बंगाल पुलिस ने आवाज का नमूना 24 अगस्त को लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। कोर्ट को बताया था कि उस आवाज की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से जांच कराई जाएगी। इसे बंगाल पुलिस व ईडी के बीच पहले से चली आ रही खींचतान के नजरिये से भी देखा जा रहा था। बंगाल पुलिस के इस रवैये पर ईडी ने कोर्ट को बताया कि बंगाल पुलिस जानबूझकर अड़ंगा लगा रही है। अधिवक्ता राजीव कुमार के विरुद्ध ईडी ने भी एक केस दर्ज किया है, जिसमें रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत ने ईडी को अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ के लिए आठ दिनों की रिमांड की अनुमति दी है। उनसे 20 अगस्त से पूछताछ होनी है। अधिवक्ता राजीव कुमार फिलहाल कोलकाता के अलीपुर जेल में बंद है। ईडी के विरोध को बैंकशाल की अदालत ने सही माना और अधिवक्ता राजीव कुमार को रांची ले जाने की अनुमति दे दी है। अब उम्मीद है कि राजीव कुमार से ईडी की टीम सोमवार से ही पूछताछ कर सकेगी।

31 जुलाई को कोलकाता में हुई थी गिरफ्तारी

अधिवक्ता राजीव कुमार गत 31 जुलाई को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए थे। उनके खिलाफ कोलकाता के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल ने हेयर स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर उनसे अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। एक करोड़ रुपये पर बात तय हुई और पहली किश्त में 50 लाख रुपये लेने के लिए ही राजीव कुमार पहुंचे थे कि अमित अग्रवाल की सूचना पर उन्हें बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से ही वे अलीपुर जेल में बंद हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।