Jharkhand: छात्राओं और दिव्यांगों की तकनीकी व उच्च शिक्षा के लिए शुरू होंगी छात्रवृत्ति योजनाएं, विभाग के प्रधान सचिव ने दी जानकारी
राज्य सरकार आगामी शैक्षणिक सत्र में एक साथ चार नई छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करेगी। इनमें एक योजना विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करनेवाली छात्राओं तथा एक दिव्यांगों एवं अनाथों के लिए है। छात्राओं के लिए शुरू होनेवाली मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना में तकनीकी शिक्षण संस्थानों में डिप्लोमा में नामांकित छात्राओं को प्रतिवर्ष 15 हजार रुपये तथा डिग्री में नामांकित छात्राओं को 30 हजार रुपये वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार आगामी शैक्षणिक सत्र में एक साथ चार नई छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करेगी। इनमें एक योजना विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करनेवाली छात्राओं तथा एक दिव्यांगों एवं अनाथों के लिए है।
छात्राओं के लिए शुरू होनेवाली 'मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना' के तहत तकनीकी शिक्षण संस्थानों में डिप्लोमा में नामांकित छात्राओं को प्रति वर्ष 15 हजार रुपये तथा डिग्री में नामांकित छात्राओं को 30 हजार रुपये वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
दिव्यांगों के लिए छात्रवृत्ति योजना इसलिए शुरू की जा रही है क्योंकि अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार, 771 दिव्यांग विद्यार्थियों ने नामांकन किया था, जिनमें 77 ही अपना पाठ्यक्रम पूरा कर सके।
वहीं, 2021 से लेकर अबतक इनके नामांकन में लगातार कमी आई है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने शुक्रवार को सूचना भवन सभागार में विभाग की उपलब्धियों तथा आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
जल्द पोर्टल के माध्यम से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
राहुल पुरवार ने बताया कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना की लांचिंग के बाद आपकी सरकार आगे द्वार अभियान के दौरान एक लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इसके क्रियान्वयन के लिए पोर्टल विकसित किया जा रहा है जिसके माध्यम से शीघ्र आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत 25 कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।
वहीं, मुख्यमंत्री शिक्षा प्राेत्साहन योजना के तहत मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की तैयारी के लिए 45 कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध करने की कार्रवाई चल रही है। मार्च तक ये दोनों योजनाएं शुरू कर दी जाएंगी। झारखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक का प्रारूप तैयार किया गया है।रांची के चिरौंदी स्थित विज्ञान केंद्र का उन्नयन कर साइंस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही गुमला, लोहरदगा, गिरिडीह, डालटनगंज, बोकारो, धनबाद, हज़ारीबाग़, देवघर, दुमका में ज़िला विज्ञान केंद्रों का पुनरुद्धार करने का निर्णय लिया गया है।
मौके पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।