Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर होगा बेहतर, हर महीने जारी किया जाएगा स्काेर कार्ड
झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों का हर महीने स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा। इसके पीछे का कारण सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिता में स्वस्थ एवं पारदर्शी लाना और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूलों में लागू होने वाले इस कार्यक्रम का अंतिम रूप तैयार कर लिया है। इस माह के आखिरी हफ्ते में राज्य के सरकारी विद्यालयों का स्कोर कार्ड जारी होगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Govt School सरकारी स्कूलों में स्वस्थ एवं पारदर्शी प्रतियोगिता की भावना विकसित करने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकारी स्कूलों का हर माह स्कोर कार्ड जारी होगा।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत स्कूलों में लागू किए जानेवाले इस कार्यक्रम का अंतिम प्रारुप तैयार कर लिया है।प्रथम चरण में इस माह के अंतिम सप्ताह में राज्य के सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों और 325 प्रखंडस्तरीय आदर्श विद्यालयों का स्कोर कार्ड जारी होगा।
इसके बाद इसे सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में बच्चों के रिपोर्ट कार्ड की तर्ज पर अब स्कूल का रिपोर्ट कार्ड भी बनेगा।
मानकों के आधार पर दिए जाएंगे दो हजार अंक
प्रत्येक स्कूल का विभिन्न मानकों के आधार पर स्वयं को दो हजार अंकों में मूल्यांकित करना होगा। सभी स्कूलों के लिए क्लस्टर बनाकर नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए है। इन पदाधिकारियों को संबंधित स्कूल के स्कोर कार्ड और मूल्यांकन का जमीनी अनुश्रवण करना है।पदाधिकारी यह देखेंगे कि स्कूल द्वारा किया गया मूल्यांकन सटीक है या उसमें कुछ त्रुटियां है। स्कूल स्कोर कार्ड और विद्यालय के अनुश्रवण के बाद थर्ड पार्टी मूल्यांकन होगा। यह प्रक्रिया हर माह दोहराई जाएगी। स्कूलों का स्कोर कार्ड सार्वजनिक होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।