Jharkhand News : छठे चरण के चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, विरोधियों को मनाने के लिए कर रहे गुपचुप बैठक
झारखंड में तीसरे चरण (लोकसभा चुनाव के छठे चरण) के चुनाव के लिए 25 मई को चार सीटों पर मतदान है। इसमें धनबाद जमशेदपुर और गिरिडीह के अलावा रांची भी शामिल है। मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही प्रत्याशियों की बेचैनी वैसे-वैसे बढ़ती जा रही है। रांची में भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सुबह होते ही प्रत्याशी वोट की अपील करने मतदाताओं का रुख कर रहे हैं।
राकेश कुमार सिन्हा, रांची। Jharkhand Election : झारखंड में तीसरे चरण में 25 मई को चार सीटों के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में चुनावी सरगर्मी पूरी तरह से परवान चढ़ गई है। राजनीतिक सरगर्मी शहर के गली-कूचों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र के आम मतदाताओं तक पहुंच गई है। चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है।
सुबह होते ही मतदाताओं के पास पहुंच जा रहे प्रत्याशी
रांची लोकसभा चुनाव के लिए इस बार चुनावी मैदान में 27 प्रत्याशी डटे हैं, जिनकी रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है।
मौसम के बदले मिजाज में कड़ी धूप के बावजूद राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं।
चुनाव जीतने के लिए कोई भी प्रत्याशी किसी तरह का कसर नहीं छोड़ रहा है। चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए सुबह उठते ही मतदाताओं के बीच पहुंच जा रहे हैं।
चुनाव में दांव पर लगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा
राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता एवं निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक रांची के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से सीधा संपर्क साधकर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस के लिए सांसद का चयन प्रतिष्ठा का सवाल बनकर खड़ा है। इस बार के चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी सीट को बचाने में कितना सफल होते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।