Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JSSC News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का बड़ा फैसला, आरक्षी नियुक्ति परीक्षा के 1,44,308 आवेदन रद्द

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत हुए ऑनलाइन आवेदनों में से 144308 को रद्द कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार कुल 58366 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के क्रम में जिलों का विकल्प ही नहीं दिया। इस कारण इनके आवेदन रद्द किए गए। इसी तरह 77950 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया।

By Neeraj Ambastha Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 20 Jun 2024 06:22 PM (IST)
Hero Image
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का बड़ा फैसला, आरक्षी नियुक्ति परीक्षा के 1,44,308 आवेदन रद्द

राज्य ब्यूरो, रांची। JSSC News झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड आरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) के तहत हुए ऑनलाइन आवेदनों में से 1,44,308 को रद्द कर दिया है। इन सभी आवेदनों को तकनीकी त्रुटियों के कारण से रद्द किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, कुल 58,366 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के क्रम में जिलों का विकल्प ही नहीं दिया। इस कारण इनके आवेदन रद्द किए गए। इसी तरह, 77,950 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया।

फोटो व साइन नहीं किए अपलोड

वहीं, 7,902 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान तो किया, लेकिन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया। दूसरी तरफ, 90 अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन करने के कारण उनके आवेदन रद्द किए गए।

22 जनवरी से 21 फरवरी तक भरे गए थे आवेदन

बता दें कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इसी वर्ष 22 जनवरी से 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। आयोग ने उन अभ्यर्थियों की निबंधन संख्या अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है, जिनके आवेदन रद्द हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand High Court: झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

ये भी पढ़ें- JSSC News: सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम में अब ये कैंडिडेट भी होंगे शामिल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें