झारखंड में तकनीकी शिक्षा पर जोर, 13 ITI में शुरू होंगे कई टेक्निकल कोर्स; यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
देश में युवाओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने का लगातार काम चल रहा है। इसके लिए भारत सरकार लगातार प्रयासरत है। कई कोर्स इसके लिए शुरू भी किए गए हैं। इसी क्रम में झारखंड में भी अब आईटीआई कॉलेजों में तकनीक अपग्रेड कर कई नए कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया है। इससे राज्य के युवाओं को काफी फायदा होगा।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 25 Sep 2023 06:52 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब ड्रोन, इलेक्ट्रिकल व्हीकल तथा सोलर टेक्नोलॉजी की भी पढ़ाई होगी। साथ ही आईटीआई में स्मार्टफोन कम एप टेस्टर टेक्नीशियन का ट्रेड होगा।
भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने राज्य के 13 आईटीआई में इन उभरते हुए ट्रेड की मान्यता देते हुए नामांकन की अनुमति प्रदान कर दी है। इन आईटीआई में आईओटी (स्मार्ट सिटी) टेक्नीशियन ट्रेड में भी नामांकन होगा।
प्रशिक्षण महानिदेशालय ने राज्य के 13 सरकारी आईटीआई में पूर्व से संचालित ट्रेड के साथ इन ट्रेड की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता प्रदान की। इसका निर्णय नेशनल काउंसिल आफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की हाल ही में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था।
इसके तहत इन सभी 13 आईटीआई में एक से लेकर तीन नए ट्रेड में नामांकन की स्वीकृति प्रदान की गई। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और व्हीकल ट्रेड में दो-दो यूनिट तथा अन्य सभी ट्रेड में एक-एक यूनिट की मान्यता प्रदान की गई है।
बढ़ाई गई नामांकन की अंतिम तिथि
प्रशिक्षण महानिदेशालय ने इन नए ट्रेड में नामांकन की अनुमति प्रदान करने के साथ ही नामांकन की अंतिम तिथि 23 सितंबर से बढ़ाकर तीन अक्टूबर कर दी है। महानिदेशालय की सहायक निदेशक पूजा वर्मा ने झारखंड के प्रशिक्षण निदेशालय को 22 सितंबर को पत्र लिखकर जानकारी दी है।बता दें कि राज्य के आईटीआई में तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों पर सीधा नामांकन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर भी संपन्न हो चुका है।
यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC कैंडिडेट को दी बड़ी राहत, अब इस उम्र के अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए कर सकेंगे आवेदनकिस संस्थान में कौन से ट्रेड में होगी पढ़ाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- गवर्नमेंट आईटीआई, कल्याण, रांची: मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल
- गवर्नमेंट आईटीआई, रांची: आईओटी टेक्नीशियन (स्मार्ट सिटी) तथा स्मार्ट फोन कम एप टेस्टर
- गवर्नमेंट वीमेंस आईटीआई, खूंटी : ड्रोन टेक्नीशियन
- गवर्नमेंट आईटीआई, धनबाद: मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल), आईओटी टेक्नीशियन(स्मार्ट सिटी)
- गवर्नमेंट आईटीआई, गोविंदपुर, धनबाद: ड्रोन टेक्नीशियन
- गवर्नमेंट आईटीआई, दुमका: मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सोलर टेक्नीशियन(इलेक्ट्रिकल), आईओटी टेक्नीशियन(स्मार्ट सिटी)
- गवर्नमेंट आईटीआई, जमशेदपुर : मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल, आइओटी टेक्नीशियन (स्मार्ट सिटी)
- गवर्नमेंट आईटीआई, चाईबासा : मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल), आइओटी टेक्नीशियन (स्मार्ट सिटी)
- गवर्नमेंट आईटीआई हजारीबाग : ड्रोन टेक्नीशियन, आइओटी टेक्नीशियन
- गवर्नमेंट आईटीआई, देवघर : ड्रोन टेक्नीशियन
- गवर्नमेंट आईटीआई, मधुपुर, देवघर : ड्रोन टेक्नीशियन
- गवर्नमेंट आईटीआई, बोकारो: टेक्नीशियन मैकेट्रानिक्स, स्मार्ट फोन कम एप टेस्टर, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)