Jharkhand News: 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में CID ने कसा शिकंजा, जेल भेजे गए चारों आरोपी
झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (JTDCL) झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और झारखंड ऊर्जा उत्पाद निगम लिमिटेड के खातों से करीब 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में चारों आरोपितों को सीआईडी ने जेल भेज दिया है। एसआईटी ने इनकी निशानदेही पर 85 लाख रुपये नकद 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में पड़े 39.70 करोड़ रुपये फ्रीज कराए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसी), झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व झारखंड ऊर्जा उत्पाद निगम लिमिटेड के खाते से करीब 100 करोड़ की हेराफेरी मामले में हिरासत में लिए गए चारों आरोपितों को सीआईडी ने गुरुवार को जेल भेज दिया।
इन आरोपितों में जेटीडीसी के तत्कालीन लेखापाल सह कैशियर गिरजा प्रसाद सिंह, केनरा बैंक निफ्ट हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, साजिशकर्ता बोकारो के रूद्र सिंह उर्फ समीर कुमार तथा रांची के डिबडिह निवासी लोकेश्वर साह उर्फ लोकेश शामिल हैं।
गिरजा प्रसाद सिंह बिहार के पटना जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बेली रोड मकान संख्या 339 के निवासी हैं। अमरजीत कुमार रांची के हटिया में लटमा रोड प्रेम नगर के हरगोपाल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 103 के निवासी हैं।
रूद्र सिंह बोकारो के सेक्टर 8ए स्ट्रीट नंबर 11 में मकान संख्या 2053 तथा लोकेश रांची के डिबडिह स्थित अपर दाउदनगर के निवासी हैं।इस पूरे मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इन चारों की निशानदेही पर 85 लाख रुपये नकद, 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात की बरामदगी की थी। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में पड़े 39.70 करोड़ रुपये फ्रीज कराया था।
आरोपितों पर झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के खाते से 10 करोड़ 40 लाख रुपये, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के खाते से 65 करोड़ 50 लाख रुपये, व झारखंड उर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खाते से 40.50 करोड़ की निकासी का आरोप है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।