Move to Jagran APP

Jharkhand Chunav 2024: प्रत्याशियों के साथ आज मतदाताओं की भी परीक्षा, चुनाव के बहाने राज्य को गढ़ने का मिला मौका

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता के पास आज अपनी सरकार गढ़ने का मौका है आज दिया गया वोट आने वाले 5 साल के भविष्य को तय करेगा। इसलिए जनता अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने और अच्छी सरकार बनाने के लिए वोटिंग के लिए आगे आए और अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

By Divya Agnihotri Edited By: Divya Agnihotri Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:59 AM (IST)
Hero Image
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज
आरपीएन मिश्र, जागरण, रांची। खुद में उम्मीदों-आकांक्षाओं की लंबी शृंखला समेटे झारखंड के निर्माण के ढाई दशक पूरे हो चुके हैं। लंबे संघर्ष से उपजे इस राज्य के जन्मकाल से ही चुनौतियों की भी एक लंबी फेहरिस्त रही है। उम्र के 25वें बसंत की ओर बढ़ते हुए राज्य आज उस पड़ाव पर है, जहां एक बार फिर हमें अपने सपनों को आकार देने वाली और विकास सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने का मौका मिला है।

प्राकृतिक संपदा से संपन्न है झारखंड

झारखंड की छठी विधानसभा कैसी होगी, यह भी इस बात पर ही पूरी तरह निर्भर करता है कि हम उसे कैसा बनाना चाहते हैं। खनिजों, प्राकृतिक संपदा व प्रतिभाओं से संपन्न राज्य का भविष्य गढ़ने का यह अवसर हमें यूं ही नहीं गंवाना चाहिए, बल्कि सोच-समझकर, अच्छा जनप्रतिनिधि चुनकर औऱ अच्छी सरकार बनाकर लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

मतदान समाज के नवनिर्माण की प्रक्रिया

मतदान के उद्देश्य को हम सही मायने में समझें तो यह केवल सरकारों के बनने और प्रत्याशियों की हार-जीत का उपक्रम भर नहीं है, बल्कि समाज के नवनिर्माण की प्रक्रिया है। लोकतंत्र ने हमें यह शक्ति दी है कि हम अपना प्रतिनिधि चुन सकते हैं और सरकारें बना सकते हैं।

चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता, स्टार प्रचारक और प्रत्याशी ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चलाकर अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाते हैं। अब उनकी इन तमाम कोशिशों की परीक्षा की घड़ी आ चुकी है।

मतदाताओं की भी परीक्षा

प्रत्याशियों की भी रणनीति कितनी कारगर हुई, इसे वोटिंग का रुख तय करेगा। हालांकि, इन सबसे ज्यादा बड़ी परीक्षा मतदाताओं की भी है, क्योंकि उनका प्रतिनिधि कौन बनेगा, यह भी चुनाव में तय होगा और इससे सीधे तौर पर हर मतदाता और उसके परिवार का भविष्य तय होता है। शहरी क्षेत्रों में घटते मतदान प्रतिशत ने हाल के दिनों में चिंता बढ़ाई है। पिछले चुनाव में रांची और जमशेदपुर का प्रदर्शन इस मामले में ठीक नहीं रहा था।

ईचागढ़, बहरागोड़ा, खरसावां, लोहरदगा, घाटशिला जैसे क्षेत्रों में जमकर वोट पड़े थे। मतदान के दिन सभी को हिचक, आलस्य, अन्यमनस्कता व अगंभीरता छोड़कर रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आगे आना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों खासकर महिलाओं का उदाहरण हमारे सामने है, जो यह बताने के लिए काफी है कि अच्छे उद्देश्य के लिए जब कदम बढ़ते हैं तो असर भी दिखाते हैं।

अपने मताधिकार का प्रयोग करें

कवि स्व. रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों का उल्लेख करना यहां प्रासंगिक होगा- 'समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल ब्याध, जो तटस्थ हैं वक्त लिखेगा उनका भी अपराध' इसलिए जरूरी है कि हम तटस्थ रहने के बजाय अपनी भूमिका निभाएं। मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्त्तव्य भी। इसे समझते हुए हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह मतदान करने अवश्य जाए और अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करे।

विधानसभा सीटों का क्षेत्रवार वर्गीकरण अलग-अलग क्षेत्रीय मुद्दों के उभार को भी प्रदर्शित करता है। राजनीतिक मुद्दों से इतर इन क्षेत्रों का अपना अलग स्वर्णिम इतिहास, सौंदर्य और पराक्रम भी रहा है। इनकी अपनी जरूरतें भी अलग-अलग हैं। मतदाताओं के मतदान के रुझानों में इन सबका प्रतिबिंब भी दिखेगा।

चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में हमने देखा है कि सभी राजनीतिक दलों ने अपनी घोषणाओं में महिलाओं, युवाओं, रोजगार व अन्य मुद्दों को प्राथमिकता दी है। आदिवासियों के अधिकार और भूमि सुरक्षा, खनन और पर्यावरण से जुड़ी समस्या, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाएं भी काफी अहमियत रखती हैं।

चुनाव निष्पक्ष हो यह जितना जरूरी है उतना ही अहम यह भी है कि हम विवेक तथा सूझबूझ के साथ प्रलोभन रहित होकर अपने भविष्य की चिंता करते हुए प्रतिनिधि का चयन करें। वोट की शक्ति के इस्तेमाल का सुअवसर है, इसका भरपूर इस्तेमाल करें औऱ राज्य को विकसित बनाने में भागीदार बनें।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Chunav 2024 Voting LIVE: झारखंड के राज्यपाल ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

Bihar By Election voting 2024 updates: बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग शुरू, इन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।