Move to Jagran APP

Jharkhand Weather: झारखंड में लगातार 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश, आज भी झमाझम वर्षा के आसार; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Heavy Rain in Jharkhand पिछले कुछ दिनों से हो रही रिमझिम फुहारों के बाद बुधवार को राजधानी में करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई। झमाझम बारिश के बाद धान रोपनी को भी बल मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक और दो अगस्त को भी भारी बारिश के आसार हैं। जबकि छह अगस्त तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

By kumar Gaurav Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 01 Aug 2024 07:56 AM (IST)
Hero Image
झमाझम बारिश से भीगा झारखंड । (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, रांची। Heavy Rain in Jharkhand राजधानी रांची सहित झारखंड के अधिकांश जिलों में छिटपुट बारिश के बाद के बाद बुधवार को लगातार दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश के कारण रांची शहर (Heavy Rain in Ranchi) के कई इलाकों में जलजमाव हो गया।

बारिश के बाद किसानों की बांछें खिल उठी हैं। बता दें कि 2024 में राज्य सरकार ने 18 लाख हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन, अब तक मात्र 1.02 लाख हेक्टेयर में ही धान रोपनी हो सकी है। हालांकि, बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद धान रोपनी को भी बल मिलने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की बात करें तो एक अगस्त को राज्य के निकटवर्ती मध्य हिस्से रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बाेकारो और खूंटी, दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, पाकुड़ और साहिबगंज में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 2 अगस्त को भी इन जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। दो अगस्त के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी और आसपास के जिलों में 6 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही, हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

कुछ ऐसा रहा राज्य का मौसम

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हुई। कहीं कहीं भारी बारिश रिकार्ड किया गया। वर्तमान में राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मानसून की गतिविधि सामान्य बनी हुई है।

सबसे अधिक बारिश 126.2 मिमी लातेहार के बरवाडीह में रिकार्ड की गई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.6 मिमी गोड्डा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.8 मिमी रांची का रिकार्ड किया गया जबकि रांची का अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

एक जून से 31 जुलाई तक कहां कितनी हुई बारिश

बता दें कि एक जून से लेकर 31 जुलाई तक सिमडेगा में सर्वाधिक 472 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जबकि सबसे कम 167.6 मिमी पाकुड़ में रिकार्ड की गई है। राजधानी में 361.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जबकि 521.7 मिमी बारिश का अनुमान था।

नगर निगम के कार्यों की खुल रही पोल

बुधवार को हुई तेज बारिश से एक तरफ जहां ग्रामीण क्षेत्रों में किसानी को बल मिला, तो दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में जलजमाव ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है।

कई जगहों पर नालों से गंदा पानी उफनकर बाहर निकलने लगा, तो कहीं गढ्ढ़ों में जलजमाव से दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में तो गंदगी नालों से निकलकर सड़क पर ही जमा हो गई। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नालों में ठोस कचरे का अंबार लगा है, ऐसे में मच्छरों के पनपने के कारण बीमारी बढ़ने की भी आशंका लगातार बढ़ने लगी है।

कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में हल्की बारिश होने पर भी नाली ओवरफ्लो होने लगती हैं। इस पूरे क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिस कारण आने जाने वाले लोगों को इसके बदबू से परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें: खेत जाते समय पांव में लिपटा सांप तो सहम गई छात्रा, पांच बार डसा; हालत बिगड़ने पर अस्‍पताल में भर्ती

Jharkhand: मार्शलों ने BJP विधायकों को विधानसभा से उठाकर बाहर निकाला, रातभर अंदर प्रदर्शन करने की जिद पर अड़े थे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।