Move to Jagran APP

Jharkhand Weather: 30 सितंबर तक जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

Jharkhand Weather Update मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आज और कल कई जिलों में पानी बरसने के आसार हैं जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 सितंबर तक पानी के इसी तरह बरसने की संभावना है। विभाग ने कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है। आज झारखंड के कई स्थानों पर वर्षा होगी।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 25 Sep 2023 08:07 AM (IST)
Hero Image
Jharkhand Weather: 30 सितंबर तक जमकर होगी बारिश
रांची, जागरण डिजिटल डेस्क। झारखंड में बीते चार-पांच दिनों से कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 से 6 दिनों तक झारखंड में मानसून के एक्टिव रहने के आसार हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून की गतिविधियां सामान्य रही। लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश गोड्डा जिले के पथरगामा में 57.2 मिमी दर्ज की गई है।

कहां-कितनी हुई बारिश?

  • राजमहल - 45.2 मिलीमीटर
  • महरो - 30.8 मिलीमीटर
  • रायडीह - 30.2 मिलीमीटर
  • सिकटिया - 28 मिलीमीटर
  • डुमरी - 26.7 मिलीमीटर
  • साहेबगंज - 20 मिलीमीटर
  • जमशेदपुर - 13.2 मिलीमीटर
  • लोहरदगा - 6.5 मिलीमीटर
  • मंझारी - 6 मिलीमीटर
  • गोमिया - 5.6 मिलीमीटर
  • बरही - 5.4 मिलीमीटर
  • खूंटी - 3 मिलीमीटर
  • कांके - 3 मिलीमीटर
  • कोडरमा - 1.8 मिलीमीटर
  • डालटनगंज - 0.8 मिलीमीटर

30 सितंबर तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 30 सितंबर तक कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। आज और कल के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

जारी रिपोर्ट के अनुसार, 25 सितंबर को झारखंड के कई स्थानों पर वर्षा होगी, जबकि 26 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।

इसके अलावा, 27 सितंबर को उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 28 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार हैं।

यह भी पढ़ें - झारखंड को मिली नई सौगात, MLA सुदेश महतो ने Vande Bharat ट्रेन को दिखाई हरी झंडी; कहा- मिलेगी बेहतर रेल सेवा

Jharkhand: पूर्व CM मरांडी बोले- BJP सरकार बनी तो हड़िया बेचने वाली महिलाओं को मिलेगा शराब की दुकान का लाइसेंस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।