Jharkhand Weather Today: दो दिन कहर बरपाएगी गर्मी, छह अप्रैल से बिगड़ने वाला है झारखंड का मौसम; ऐसा रहेगा हाल
Jharkhand Weather News पिछले दिनों हुई वर्षा के बाद राजधानी के तापमान में दो डिग्री की कमी रिकार्ड की गई है तो तेज धूप का असर भी बरकरार है। लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण शहर के स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि चार पांच और छह अप्रैल को हीट-वेव का असर देखने को मिलेगा।
जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Weather News Today राजधानी समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। गत दिनों हुई वर्षा के बाद राजधानी के तापमान में दो डिग्री की कमी रिकॉर्ड की गई है तो तेज धूप का असर भी बरकरार है। लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण शहर के स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि चार, पांच और छह अप्रैल को हीट-वेव का असर देखने को मिलेगा। सबसे अधिक हीट-वेव का असर दक्षिणी हिस्से के अलावे पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा।
वहीं सात अप्रैल को राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा बहने और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है। राजधानी में छह अप्रैल की दोपहर या शाम में आंशिक बादल छाए रहेंगे। जिसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची व आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
इसके बाद अगले तीन दिनों धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। चार और पांच अप्रैल को रांची में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग ने जारी की बुलेटिन
राज्य में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन जारी की है। हीट वेव के खतरे से बचने के लिए लोगों को खासकर दोपहर 12 से तीन बजे के बीच धूप में बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।
कहा गया कि पर्याप्त पानी पीएं, प्यास न लगी हो फिर भी साफ पानी पीएं, हल्के रंग के ढीले और छिद्रयुक्त सूती कपड़े पहनें, धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता या टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें। जब बाहर का तापमान अधिक हो तो बाहरी गतिविधियों से बचें।यात्रा करते समय पेयजल अवश्य रखें। शराब, चाय, काफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें। ये शरीर को डी-हाईड्रेट करते हैं। उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचने और बासी भोजन न करने, बाहर काम करने वालों को टोपी या छाते का उपयोग करने, सिर, गर्दन, चेहरे और अंगों पर एक नम कपड़े का भी उपयोग करने की सलाह दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।