Jharkhand Weather Today: पूरे झारखंड में मानसून हुआ सक्रिय, इन 8 जिलों के लोग जरूर रहें सावधान; अलर्ट जारी
Jharkhand Weather झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर है। यहां अब मानसून का प्रभाव अचानक से बढ़ गया है जिसके चलते अब पूरे राज्य में जमकर बारिश होगी। इस दौरान खासकर 8 जिलों के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि झारखंड में इस बार मानसून ने एक सप्ताह देरी से दस्तक दिया है।
जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Weather: करीब एक सप्ताह की देरी से मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया था इसके बाद से 28 जून तक मानसूनी गतिविधि राजधानी समेत पूरे राज्य में कमजोर रही। वहीं 29 जून से दक्षिण-पश्चिमी मानसून के नेक इरादे सामने आ सकते हैं। राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में झमाझम वर्षा के संकेत हैं।
एक जून से 28 जून तक पूरे राज्य में मानसून कमजोर रहा है और इस दौरान राज्य में सामान्य वर्षापात 170.3 मिमी के मुकाबले मात्र 53.2 मिमी हुई है जो कि सामान्य से 69 प्रतिशत कम है। इस दौरान राजधानी रांची में सामान्यत: 179.7 मिमी वर्षा होती है लेकिन कमजोर मानसून की वजह से मात्र 77.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जो कि सामान्य से 57 प्रतिशत कम कम है।
अगले तीन दिनों तक जोरदार वर्षा के हैं संकेत
लगातार बढ़ रहे बादलों के दबाव से संभावना जताई जा रही है कि अगले तीन दिनों तक जोरदार वर्षा हो सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि इस वर्ष इसका सीधा असर किसानी पर भी पड़ेगा।मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान की बात करें तो राज्य के निकटवर्ती मध्य भाग रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावे उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
इन जिलों के लिए केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है और आमजनों से वर्षा के दौरान वज्रपात की संभावना को लेकर बाहर न निकलने की अपील की गई है। कमोबेश यही स्थिति 30 जून को भी देखने को मिलेगी। जबकि एक जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह और साहिबगंज में तेज वर्षा होने के संकेत हैं।
कहां कितनी हुई वर्षा जिला वास्तविक वर्षापात सामान्य वर्षापात
बोकारो 49.8 मिमी 149.4 मिमीचतरा 40.1 मिमी 141.7 मिमीदेवघर 34.4 मिमी 166.6 मिमीधनबाद 80.8 मिमी 186.3 मिमीदुमका 47.7 मिमी 178.8 मिमी
पूर्वी सिंहभूम 46.9 मिमी 217 मिमीगढ़वा 16 मिमी 117.5 मिमीगिरिडीह 45.2 मिमी 165 मिमीगोड्डा 36.9 मिमी 152.1 मिमीगुमला 91.5 मिमी 175.3 मिमी
हजारीबाग 53.6 मिमी 170.2 मिमीजामताड़ा 66.2 मिमी 184.5 मिमीखूंटी 56.8 मिमी 183.7 मिमीकोडरमा 31.1 मिमी 137.9 मिमीलातेहार 27.1 मिमी 158.4 मिमी
लोहरदगा 41.2 मिमी 174.8 मिमीलोहरदगा 41.2 मिमी 174.8 मिमीपाकुड़ 20.9 मिमी 209.1 मिमीपलामू 49.8 मिमी 149.4 मिमीरामगढ़ 36.7 मिमी 174.1 मिमी
साहिबगंज 25.6 मिमी 198.7 मिमीसरायकेला खरसावां 63.1 मिमी 189 मिमीसिमडेगा 92.1 मिमी 214.9 मिमीपश्चिमी सिंहभूम 66.7 मिमी 183.4 मिमी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।