देर से समझ में आया मोदी परिवार का मतलब... JMM ने उड़ाई खिल्ली तो BJP ने किया पलटवार, कहा- घोटालेबाज हैं...
Jharkhand Politics पीएम मोदी के नए नारे की खिल्ली उड़ाते हुए झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि समझौता करने वाले मोदी परिवार का हिस्सा बन सकते हैं। तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन ने उनसे समझौता नहीं किया। भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो परिवार के प्रिय घोटालेबाज हैं। हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सिर्फ दलालों की चलती थी।
राज्य ब्यूरो, रांची। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए नारे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि समझौता करने वाले मोदी परिवार का हिस्सा बन सकते हैं। तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन ने उनसे समझौता नहीं किया। वे उनके सामने नहीं झुके। यही कारण है कि वे मोदी परिवार का हिस्सा नहीं हैं।
मोदी का परिवार डरने वाला: झामुमो
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी को परिवार का मतलब काफी देर से समझ में आया। उनके परिवार में चुनावी बांड के जरिए काला धन देने वाले, पूंजीपति साथी और विदेशी ताकतें हैं। उनका परिवार डरने वाला परिवार है, जबकि सोरेन परिवार लड़ने वाला है। इस देश में लोग न तो ईडी से डरते हैं, न सीबीआई से न आईटी से।
झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा को जेल भेजा गया। शिबू सोरेन को जेल में रखा गया। इससे संघर्ष नहीं थमा। हेमंत सोरेन को भी जेल में रखा गया है, लेकिन संघर्ष थमा नहीं है। झारखंडी न तो कभी झुका है और न कभी झुकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग को आदेश दिया था कि 13 मार्च तक चुनाव बांड के जरिए आए चंदे के पैसे का हिसाब दें। अब सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर इसके लिए 30 जून तक समय मांगा है।
प्रेसवार्ता : 05-03-24
जोहार साथियों,
एक लंबे अंतराल के बाद आप सभी के बीच आया हूं। अभी तक तो प्रधानमंत्री जी ही बोलते थे परिवारवाद के नाम पर, कल से उन्होंने एक नया परिवार अपना भी शुरू किया। उपेंद्र सिंह रावत उनके परिवार के लोग, पवन सिंह उनके परिवार के लोग, मेहुल चोकसी उनके… pic.twitter.com/lgXOOCiXZ6
— Supriyo Bhattacharya (@Supriyo__JMM) March 5, 2024