घुसपैठ को लेकर JMM ने ED से कर दी बड़ी मांग, बाबूलाल मरांडी को बताया जांच एजेंसी का अतिरिक्त स्पेशल डायरेक्टर
घुसपैठ पर हो रही राजनीति के बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने ईडी से भाजपा के नेताओं से मिलने वाले दागियों और घुसपैठियों की सूची जारी करने की मांग की है। वहीं पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईडी पर भाजपा के साथ होने वालों पर सबूत होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। घुसपैठ को लेकर तेज हुई राज्य की राजनीति के बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने ईडी से कहा है कि वह भाजपा के नेताओं से मिलने वाले दागियों और घुसपैठियों की सूची जारी करे।
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि जो भाजपा के साथ हैं, उनके खिलाफ सबूत रहने के बावजूद कोई कार्रवाई होती नहीं है। भाजपा की खिलाफत करने वालों के खिलाफ ईडी चुन-चुनकर कार्रवाई करती है। लोकसभा चुनाव के पहले सारे देश ने ये अनुभव किया।
बाबूलाल मरांडी को बताया ईडी का स्पेशल डायरेक्ट
तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ईडी के सभी अफसरों के अतिरिक्त एक और स्पेशल डायरेक्टर बाबूलाल मरांडी हैं। वे झारखंड में तय करते हैं कि किसके खिलाफ ईडी की कारवाई होगी।लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जमीन घोटाले में बेल पर चल रहे कारोबारी विष्णु अग्रवाल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलवाया। जमीन माफिया कमलेश को भी वित्त मंत्री से इन्होंने भेंट कराई। इससे संबंधित तस्वीर भी उन्होंने दिखाई। झामुमो महासचिव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी में घुसपैठिए हैं।
गृहमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठ का टिप्स देंगे
भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्री भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स नहीं, झूठ का टिप्स देंगे। वे झूठ बोलने और भ्रम फैलाने में माहिर हैं।उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि एक बार यह बातें यूपी में फैलाने को कहा था कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को थप्पड़ मारा था। यह झूठ इतनी तेजी से फैलाया गया कि नेशनल न्यूज बन गई थी।
ये भी पढे़ं-Jharkhand Politics: CM हिमंत के दौरे के खर्च को लेकर मचा सियासी बवाल, असम पुलिस ने झारखंड के DGP को भेजा पत्र
'...मैं भी जवाब दे सकता हूं', सांसद ढुलू महतो की बात सुन भड़क उठे SP साहब, कलेक्टर ने कराया मामला शांत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।