Jharkhand Election 2024: झामुमो ने भाजपा-चुनाव आयोग को बताया 'बंटी और बबली', कहा- उधर लिखी पटकथा, इधर लगी मुहर
Jharkhand Election 2024 झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तंज कसा है। उन्होंने इसके लिए बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली का उदाहरण दिया। भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग से सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों को उचित अवसर देने की मांग भी की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने एक बार फिर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन ने भाजपा और आयोग को बंटी-बबली करार देते हुए तंज कसा है।
उन्होंने बुधवार को कहा कि जिस प्रकार बंटी और बबली मूवी में दोनों की जोड़ी ताजमहल बेच देती थी, उसी प्रकार भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को प्रभावित करना चाहते हैं।
चुनाव का शिड्यूल इसे प्रमाणित करता है। इसकी पटकथा असम में लिखी गई है और मुहर दिल्ली भाजपा मुख्यालय में लगी। चुनाव आयोग ने सिर्फ इसे जारी किया।
अलग-अलग तारीखों में चुनाव कराने पर उठाए सवाल
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार एक ही जिले में दो अलग-अलग तिथियों में चुनाव कराने का निर्णय क्यों किया गया? क्या ये लोग बहुत अधिक बुद्धिमान और शातिर हैं और देश में सारे लोग बेवकूफ हैं?
मांडू, रामगढ़, खिजरी और सिल्ली की चुनाव तिथि पर नजर डाली जाए तो सारी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। ये विधानसभा सीटें निकट के किस विधानसभा के चौहद्दी को छूती हैं।
स्पष्ट है कि चुनाव के दिन निकट के वैसे विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सभा कराई जाएगी, ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके।
Jharkhand Election 2024: सरायकेला-खरसावां विधानसभा सीट पर उलझेगा गणित? मतदाताओं को समझना रहेगा बेहतर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।स्टार प्रचारकों के लिए मांगा समान अवसर
उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ओर प्रत्याशियों को समान अवसर मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह अगर स्टार प्रचारक हैं। उनके लिए नो फ्लाई जोन घोषित होता है तो हमारे नेता भी हमारे दलों के स्टार प्रचारक हैं। सबको समान अवसर मिलना चाहिए।झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
- 29,562 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान। इनमें से 5,042 मतदान केंद्र शहरी तथा 24,520 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं।
- 20,281 लोकेशनों में सभी कुल 29,562 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
- 881 औसत मतदाता हैं प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे।
- कुल 2,60,43,703 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे उपयोग। इनमें से 1,31,44,236 पुरुष, 1,28,99,019 महिला तथा 448 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
- 11,84,150 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के हैं। ये पहली बार अपना मतदान करेंगे।
- 1,13,970 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन्हें घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- 43,995 सर्विस वोटर भी हैं, जो पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।
- 3,67,825 दिव्यांग मतदाता हैं। 136 ऐसे मतदाता हैं, जो अभी विदेश में रह रहे हैं।
Jharkhand Election 2024: सरायकेला-खरसावां विधानसभा सीट पर उलझेगा गणित? मतदाताओं को समझना रहेगा बेहतर