जमीन घोटाले के आरोपित के साथ सीतारमण की तस्वीर पर छिड़ा बवाल, JMM ने फोटो शेयर कर कुछ इस अंदाज में ले ली चुटकी
Jharkhand News केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को रांची में चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से विकसित भारत पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान जमीन घोटाले के आरोपित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के साथ उनकी एक तस्वीर को लेकर झामुमो ने सवाल उठाए हैं। तस्वीर में विष्णु अग्रवाल उन्हें गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में बाबूलाल मरांडी भी नजर आ रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। Nirmala Sitharaman : राज्य में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जमीन घोटाले के आरोपित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की तस्वीर को लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सवाल खड़े किए। तस्वीर में विष्णु अग्रवाल केंद्रीय मंत्री को गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। उनके बगल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी हैं।
तस्वीर पर झामुमो ने ऐसे ली चुटकी
चैंबर ऑफ कामर्स के कार्यक्रम की इस तस्वीर पर झामुमो ने सवाल खड़े किए। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसे इंटरनेट मीडिया में जारी करते हुए चुटकी ली। सुप्रियो ने लिखा-हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या? झारखंड की जनता सब विष्णु-बाबू लीला देख और समझ रही है।झामुमो के विभिन्न प्रकोष्ठों ने भी इसे शेयर किया तो इस पर खूब कमेंट्स आए। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सेना सहित अन्य जमीन घोटाले के आरोप में जेल जा चुके व्यवसायी विष्णु अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे। विष्णु अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। वे जमानत पर बाहर हैं। ईडी वित्त मंत्री के अधीन ही आता है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री, जिनके अधीन #ED है, राँची के होटल रेडिसन में ज़मानत पर छूटे ED के एक अभियुक्त से गुलदस्ता स्वीकार कर रही हैं. साथ में @bjp4jharkhand के अध्यक्ष भी हैं. pic.twitter.com/sdP77beCBs
— Saryu Roy (@roysaryu) May 9, 2024