Move to Jagran APP

Jharkhand: JMM कार्यकर्ता ने भवनाथपुर के विधायक के खिलाफ दर्ज कराई FIR, SC/ST और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज

मंगलवार को रमना थाना में भवनाथपुर के विधायक व भाजपा नेता भानुप्रताप शाही के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने मामला दर्ज कराया है। झामुमो कार्यकर्ता ने ये मामला पिछले दिनों रांची में आयोजित किए गए भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बयान को लेकर दर्ज कराया गया है। इस बयान को आदिवासी लोगों की अस्मिता से जोड़कर देखा जा रहा है।

By Deepak sinha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 23 Jul 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
भवनाथपुर के विधायक भानूप्रताप शाही के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
संवाद सूत्र, रमना (गढ़वा)। पिछले दिनों रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं आयोजित सम्मेलन में भवनाथपुर के विधायक व भाजपा नेता भानुप्रताप शाही के दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है।

बयान को आदिवासी अस्मिता से जोड़ा जा रहा है। इसी आलोक में मंगलवार को रमना थाना में भानुप्रताप शाही पर मामला दर्ज कराया गया है।

इस थाने में दर्ज कराई शिकायत

रमना थाना क्षेत्र के बहियार कला निवासी झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने भानुप्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है। इसी आलोक में पुलिस एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई हे।

थाना को दिए गए आवेदन के राजेंद्र ने आरोप लगाया है कि रांची में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक भानुप्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण अपने संबोधन में गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओं से भी बार-बार हामी भरवाने का काम किया है।

आदिवासी समुदाय में है रोष

उनका इस प्रकार का कृत आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया है। जिसका प्रसारण इंटरनेट मीडिया के साथ साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है। मैंने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफॉर्म पर देखा है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में कही गई बातों से आदिवासी समुदाय आहत और रोष में है।

इस प्रकार के बयान से आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय में वर्ग संघर्ष का खतरा बढ़ सकता है। राजेंद्र द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में रमना थाना ने एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं मे मामला दर्ज किया है। पुलिस इंस्पेक्टर रत्न कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे है।

ये भी पढे़ं-

Budget 2024: झारखंड को मिली कई सौगातें, आदिवासियों के लिए लॉन्च होगी स्पेशल स्कीम; 'पूवोदय' योजना का भी एलान

Jharkhand: 68 वर्षीय BJP नेता ने कराई नसबंदी, कहा- जनसंख्या नियंत्रण जरूरी; केंद्र सरकार की पहल का किया स्वागत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।