Jharkhand News: क्या लोबिन हेम्ब्रम और जेपी पटेल की चली जाएगी विधायकी? स्पीकर करेंगे फैसला, आज होगी सुनवाई
दल-बदल कानून के दायरे में आए भाजपा विधायक जेपी पटेल और झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम की विधानसभा सदस्यता बची रहेगी या चली जाएगी। इसपर स्पीकर न्यायाधिकरण में जल्द फैसला हो सकता है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने दोनों मामलों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान दोनों ही विधायकों ने अपने विरुद्ध लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। दल-बदल कानून के दायरे में आए मांडू के भाजपा विधायक जेपी पटेल और बोरियो के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपने विरुद्ध लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।
मंगलवार को स्पीकर न्यायाधिकरण में दोनों के विरुद्ध दर्ज मामले में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सुनवाई की।जेपी पटेल की तरफ से उनके अधिवक्ता ने बताया कि भाजपा की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।
पटेल पार्टी को बिना कोई जानकारी दिए कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़े। जेपी पटेल के खिलाफ दल-बदल नियमों के तहत कोई साक्ष्य नहीं हैं। ऐसे में वह जवाब कैसे दे सकते हैं?इस पर स्पीकर ने निर्देश दिया कि भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी की ओर से लिखित पक्ष उपलब्ध कराया जाए ताकि पटेल की ओर से पक्ष रखा जा सके।
बता दें भाजपा ने स्पीकर न्यायाधिकरण से मांग की है कि 20 मार्च से जेपी पटेल की सदस्यता खारिज की जाए और बिना अंतरिम राहत दिए तत्काल उनके वेतन और भत्ते पर रोक लगाई जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।