JPSC Civil Service Result: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने छात्रों ने मारी बाजी
JPSC Civil Service Result जेपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक बैकलॉग परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 154 अभ्यर्थी ने बाजी मारी है। सफल अभ्यर्थी अब मेन परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि मेन एग्जाम छह पेपर की होगी। इसके शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 7341 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।
राज्य ब्यूरो, रांची। JPSC Civil Service Result झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक बैकलाग परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में 154 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। ये मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे। मुख्य परीक्षा छह पत्रों की होगी, जिनका पूर्णांक 1,050 होगा।
मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा आयोग द्वारा शीघ्र की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 7,341 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें 3,080 अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत हुए थे।
यह परीक्षा विज्ञापन जारी होने के सात वर्ष बाद इसी वर्ष 21 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसमें 1,506 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। कुल 10 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें राज्य पुलिस सेवा के चार, राज्य कारा सेवा के चार तथा राज्य नियोजन सेवा के दो पद सम्मिलित हैं।
किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थी सफल
- अनुसूचित जनजाति60
- बीसी वन17
- बीसी टू 77
ये भी पढ़ें-
धधकते अंगारों से होकर नंगे पैर गुजरे श्रद्धालु... प्राचीन नगरी चुटिया में दिखी अनूठी परंपरा, देखें तस्वीरें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।