Move to Jagran APP

Jharkhand News: JPSC की सालों से बंद पड़ी नियुक्ति प्रक्रियाएं होंगी बहाल, CM चंपई सोरेन ने दिए आदेश

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सभी विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में लंबित सभी नियुक्ति प्रक्रियाओं को हर हाल में सितंबर माह तक पूरा करने काे कहा है। आयोग ने स्वयं स्वीकार किया है कि विभिन्न श्रेणी के पदों पर लगभग 35 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।

By Neeraj Ambastha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 15 Jun 2024 12:10 AM (IST)
Hero Image
JPSC वर्षों से लंबित नियुक्ति प्रक्रियाओं सिंतबर तक होंगी बहाल
राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सभी विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में लंबित सभी नियुक्ति प्रक्रियाओं को हर हाल में सितंबर माह तक पूरा करने काे कहा है।

आयोग ने स्वयं स्वीकार किया है कि विभिन्न श्रेणी के पदों पर लगभग 35 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।

सालों से नियुक्ति प्रक्रिया है लंबित

दूसरी तरफ, झारखंड लोक सेवा आयोग में कई ऐसे पद हैं, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया वर्षों से लंबित है। कई पदों के विरुद्ध आवेदन तो मंगा लिए गए हैं, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया ठप है।

कुछ पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जेपीएससी के स्तर पर ही लंबित है, तो कुछ पदों के मामले में संबंधित नियुक्ति नियमावली या आरक्षण को लेकर संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है। कई एकल पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी एक वर्ष से अधिक समय से लंबित है।

इनमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक, डेयरी निदेशक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पद भी सम्मिलित हैं। आयोग ने सूचना जारी कर झारखंड पात्रता परीक्षा जून या जुलाई माह में आयोजित किए जाने की संभावना की जानकारी दी थी। लेकिन अभी तक इस परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी नहीं हुआ है।

मई 2023 से प्राचार्यों की नियुक्ति लंबित

जेपीएससी ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुशंसा पर राज्य के प्लस टू स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए मार्च 2023 में आवेदन मंगाए गए।

इसमें उम्र की गणना में संशोधन को लेकर अंतिम सूचना 11 मई 2023 को जारी की गई। इसके बाद एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, लेकिन परीक्षा आयोजित किए जाने की कोई सूचना नहीं है।

दो वर्ष से लंबित है चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया

आयेाग ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर यूनानी चिकित्सकों, आयुर्वेद चिकित्सकों तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों के क्रमश: 78, 207 तथा 137 पदों पर नियुक्ति के लिए जनवरी 2022 में ही आवेदन आमंत्रित किए थे।

इसके एक वर्ष बाद यूनानी तथा आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन भराए गए। इसके एक वर्ष बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है।

सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी नियुक्ति का भी कोई अपडेट नहीं

जेपीएससी ने नगर विकास विभाग की अधियाचना पर वर्ष 2018 में ही सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए गए थे।

कुल 56 पदों पर होने वाली इस नियुक्ति को लेकर आयोग द्वारा कोई भी अपडेट सूचना अबतक अभ्यर्थियों को नहीं दी गई है।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand News: JPSC की OMR शीट में त्रुटी मामले की सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित; पढ़ें पूरा मामला

JPSC News : बैकलॉग सिविल सेवा नियुक्ति की मुख्य परीक्षा पर रोक नहीं, हाईकोर्ट ने याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।