Move to Jagran APP

झारखंड टीम से आखिर क्‍यों बाहर हैं Ishan Kishan? सामने आई बड़ी वजह; JSCA ने जारी की 40 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट

Ishan Kishan News झारखंड राज्‍य क्रिकेट संघ ने सीनियर क्रिकेट टीम की लिस्‍ट जारी कर दी है। जेएससीए ने सीनियर क्रिकेट टीम के लिए 40 खिलाड़‍ियों को चुना है लेकिन इसमें स्‍टार भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का नाम नदारद है। ईशान किशन को राज्‍य टीम में जगह नहीं मिलने की बड़ी वजह सामने आई है। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज इस समय एनसीए में अभ्‍यास में जुटे हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 22 Jun 2024 10:57 AM (IST)
Hero Image
जेएससीए ने सीनियर क्रिकेट टीम के लिए 40 खिलाड़ियों की सूची जारी की, ईशान का नाम नहीं। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने सत्र 2024-25 के लिए सीनियर क्रिकेट टीम के लिए 40 खिलाड़ियों की सूची (JSCA Senior Cricket Team List) जारी की है। इस सूची में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan in JSCA Senior Cricket Team) का नाम नहीं है।

ईशान का नाम नहीं होने के बाद यह चर्चा गर्म हो गई है कि झारखंड टीम (Ishan Kishan in Jharkhand Cricket Team) से भी उनकी छुट्टी हो गई, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।

VVS लक्ष्‍मक्ष से ट्रेनिंग ले रहे ईशान

जेएससीए के अनुसार, भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और वेटरन वीवीवीएस लक्ष्मण के मार्ग दर्शन में अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। जैसे ही एनसीए उन्हें रिलीज करेगा वे झारखंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा जारी सूची में कई वरीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। सूची में शामिल खिलाड़ियों को 22 जून को जेएससीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

40 खिलाड़ियों की सूची (JSCA Senior Cricket Team List)

शिखर मोहन, नाजिम सिद्दीकी, विकास विशाल, आयुष भारद्वाज, आर्यमन सेन, अर्णव सिन्हा, विराट सिंह, कुमार सूरज, विवेक कुमार, आदित्य सिंह, कुमार देवब्रत, मोहित कुमार, श्रेष्ठ सागर, प्रभात यादव, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), पंकज कुमार (विकेटकीपर), अरविंद कुमार (विकेटकीपर), भानु आनंद (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, अनुकूल राय, बालकृष्ण, सुप्रियो चक्रवर्ती, साहिल राज, अतुल सिंह सुरवार, मनीषी, विनायक विक्रम, रवि यादव, प्रतीक रंजन, आयुष पाल, शुभम सिंह, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, युवराज कुमार, विकास कुमार, रौनक कुमार, सौरभ शेखर, आशीष कुमार, सत्य सेतु, शरणदीप सिंह और राहुल प्रसाद।

यह भी पढ़ें: यूपी की लड़की से दिल्ली में प्यार का खौफनाक अंजाम, आईएएस की तैयारी कर रहे दंपती को दी दर्दनाक मौत

झारखंड पुलिस की किसी भी कैंटीन से जवान-पदाधिकारी खरीद सकेंगे सामान, जीएसटी में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

धनबाद में चोरों का आतंक! BCCL कर्मी के घर से की 22 लाख की चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

'JMM बताए, सरकार ने कैसे बेची JPSC, JSSC की नौकरियां', Tejashwi Yadav का नाम लेकर क्यों बिफरी भाजपा?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।