JSSC Bharti 2023: सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर कल से फिर शुरू होगा आवेदन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
JSSC Bharti 2023 झारखंड में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर सात अक्टूबर से दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य सरकार के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पद के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के आवेदन प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दी थी। अब कोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद दोबारा आवेदन शुरू होगा।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Fri, 06 Oct 2023 08:23 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर नियुक्ति के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पूर्व में झारखंड उच्च न्यायालय के रोक के आदेश पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी थी। अब कोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद आयोग ने दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू करते हुए शुक्रवार को कार्यक्रम जारी कर दिया।
22 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
इसके तहत अभ्यर्थी सात अक्टूबर से 22 अक्टूबर मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क भुगतान 24 अक्टूबर तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड 26 अक्टूबर तक होगा। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 28 से 30 अक्टूबर तक होगा।आयोग के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों द्वारा पांच सितंबर तक आवेदन किया जा चुका है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश से उक्त विज्ञापन प्रभावित होगा।
हाईकोर्ट ने भर्ती पर लगाई थी रोक
दरअसल, बहादुर महतो एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पांच सितंबर 2023 को पारित अंतरिम न्यायादेश में आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी गई थी।यह भी पढ़ें: झारखंड के विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों की नियुक्ति शुरू, जानिए आवेदन की तारीख और प्रक्रियाइस आदेश के आलोक में आयोग ने छह सितंबर को सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था। इसी वाद में उच्च न्यायालय द्वारा पांच अक्टूबर को रोक वापस ले ली।
बता दें कि आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुशंसा पर इन पदों पर नियुक्ति के लिए 16 अगस्त से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी।यह भी पढ़ें: JPSC परीक्षा मामले में HC सख्त, CBI से पूछा कब मिलेगी स्टेटस रिपोर्ट; एजेंसी ने मांगा दो हफ्ते का वक्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।