JSSC CGL Exam 2024: सीजीएल परीक्षा की जांच शुरू, कमेटी ने शिकायतकर्ताओं को दोबारा बुलाया
JSSC CGL Exam 2024 झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए राज्यपाल की ओर से आदेश दिए गए थे। जेएसससी के सचिव उपसचिव और परीक्षा नियंत्रक ने मामले में जांच शुरू की है। इसके लिए अब शिकायतकर्ताओं को दोबारा बुलाया गया है। कमेटी एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्यपाल की ओर से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की जांच के आदेश दिए जाने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कमेटी का गठन कर अनियमितता की जांच शुरू कर दी है।
जेएसएससी की ओर से आरोपों की जांच के लिए आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जिसमें आयोग की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी तथा उप सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल सदस्य बनाए गए हैं।
एक सप्ताह में मिलेगी रिपोर्ट
कमेटी एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देगी। कमेटी ने अपना काम शुरू करते हुए छह शिकायतकर्ताओं को 30 सितंबर को आयोग कार्यालय में बुलाया है। इनमें दो कोचिंग संचालक तथा चार अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अभ्यर्थियों द्वार की गई शिकायत की जांच को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा आयोग को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा था। वहीं, कई अभ्यर्थियों ने भी गुरुवार को आयोग के सचिव से मिलकर गड़बड़ियों की जानकारी दी थी।
उन्होंने गड़बड़ियों के कुछ साक्ष्य भी सौंपे थे। इससे पहले आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने अभ्यर्थियों द्वारा साक्ष्य सौंपने पर जांच की बात कही गई थी। आयोग ने इन छह शिकायतकर्ताओं को पत्र भेजकर कहा है कि उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए पेन ड्राइव एवं सीडी का मूल स्रोत नहीं बताया गया है।
शिकायतकर्ताओं को बुलाया
पेन ड्राइव और सीडी से उसके मूल स्रोत का भी पता नहीं चल पा रहा है। इसलिए सभी शिकायतकर्ता 30 सितंबर को फिर से आयोग में उपस्थित होकर मूल स्रोत को लेकर स्थिति स्पष्ट करें, ताकि जांच की आगे की कार्रवाई पूरी का जा सके। इन सभी को उक्त तिथि को शाम तीन बजे आयोग कार्यालय में बुलाया गया है।
अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल के रूप में इन शिकायतकर्ताओं ने 26 सितंबर को आयोग के सचिव से मिलकर उन्हें इस परीक्षा की गड़बड़ी से संबंधित एक पेन ड्राइव, एक सीडी तथा 54 पृष्ठ के दस्तावेज सौंपे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।