Move to Jagran APP

JSSC Recruitment: कृषि पदाधिकारी सहित 494 तकनीकी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये है आखिरी तारीख

झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिंक जारी किए जाने के साथ ही शुरू हो गई। इस परीक्षा के माध्यम से 494 पदों पर नियुक्ति होगी जिनमें 308 पद प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।

By Neeraj Ambastha Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 16 Jan 2024 08:21 PM (IST)
Hero Image
JSSC Recruitment: कृषि पदाधिकारी सहित 494 तकनीकी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये है आखिरी तारीख
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिंक जारी किए जाने के साथ ही शुरू हो गई।

इस परीक्षा के माध्यम से 494 पदों पर नियुक्ति होगी, जिनमें 308 पद प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। 17 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा 19 फरवरी तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होगा।

इस परीक्षा के माध्यम से सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं समकक्ष के आठ, पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष के 26, अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी एवं समकक्ष के 14, सांख्यिकी सहायक एवं समकक्ष के 28, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष के 308, निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान के 28, भूतात्विक विश्लेषक के 30, सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष के 46 तथा पर्यवेक्षक एवं समकक्ष के चार एवं दो बैकलाग पदों पर नियुक्ति होगी।

यह भी पढ़ें -

'हेमंत सोरेन की अकड़ हुई कम...' बाबूलाल मरांडी ने ED की पूछताछ को लेकर CM पर साधा निशाना, कहा- 'चलो कहीं से तो हुई शुरुआत'

हेमंत सोरेन ने ईडी को 20 जनवरी को सीएम आवास बुलाया, ED जमीन घोटाला केस में करेगी पूछताछ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।