New Chief Justice: झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे बीआर सारंगी, एस चंद्रशेखर की लेंगे जगह
Jharkhand High Court बीआर सारंगी झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस (New Chief Justice) होंगे। केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जस्टिस सारंगी ओडिशा हाई कोर्ट के जज है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने सारंगी को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी।
जागरण संवाददाता, रांची। जस्टिस बीआर सारंगी झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जस्टिस सारंगी ओडिशा हाई कोर्ट के जज है।
पूर्व में सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उन्हें झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी।इधर, झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर का ट्रांसफर राजस्थान हाई कोर्ट कर दिया गया है। उनकी ओर से कॉलेजियम को अपने स्थानांतरण किए जाने का आग्रह किया गया था।
इस पर सहमति जताते हुए कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से उनके ट्रांसफर करने की अनुशंसा की थी अब उनके स्थानांतरण पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है और उनका ट्रांसफर राजस्थान हाई कोर्ट कर दिया गया है।खबर पर अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें-Hemant Soren: झारखंड के नए CM होंगे हेमंत सोरेन; चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा; कैबिनेट मंत्री भोक्ता का बड़ा खुलासा
Jharkhand: हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर विधायकों की बैठक आज, झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।