Kalpana Soren Nomination: कल्पना सोरेन कल करेंगी नामांकन, सास-ससुर का लिया आशीर्वाद; कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
Kalpana Soren Nomination गांडेय उपचुनाव के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सोमवार नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं नामांकन से एक दिन पहले यानी रविवार को वह ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरन का आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक कल्पना सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी तथा झामुमो की उम्मीदवार कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले कल्पना ने रविवार को मोरहाबादी स्थित आवास पर जाकर पार्टी सुप्रीमो तथा अपने ससुर शिबू सोरेन तथा सास रूपी सोरेन से मुलाकात की। उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया।
कल्पना सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झामुमो सहित आइएनडीआइए के सहयोगी दलों के कई नेता मौजूद रहेंगे। उनके नामांकन के बाद वहां जनसभा भी होगी। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2023 को सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद गांडेय सीट खाली हुई थी। भाजपा ने यहां दिलीप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित है। यहां 20 मई को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें-
Jharkhand की इन 4 लोकसभा सीटों के लिए कल शुरू होगा नामांकन, सभी पार्टियों ने उतारे अपने प्रत्याशी
IRCTC: रिजर्व सीट कब्जाने वालों की अब खैर नहीं! रेलवे का एक्शन प्लान तैयार, होगी बड़ी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।IRCTC: रिजर्व सीट कब्जाने वालों की अब खैर नहीं! रेलवे का एक्शन प्लान तैयार, होगी बड़ी कार्रवाई