बीएयू में10 सितंबर तक पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया
काके : कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) का शनिवार को दौरा किया। कु
काके : कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) का शनिवार को दौरा किया। कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने कृषि सचिव को विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं तथा लंबित मुद्दों की जानकारी दी। कृषि सचिव ने पाच नए कॉलेजों में विद्यार्थियों के नामाकन की प्रगति, उनकी आवास व्यवस्था तथा शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही भेड़, बकरी, सुअर आदि प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही लंबित मामलों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सितंबर के प्रथम सप्ताह में सत्र 2017-18 के सभी स्नातक विद्यार्थियों की एक इंडक्शन बैठक करने की बात कही। इसमें मुख्यमंत्री को भी बुलाने का निर्णय हुआ। मुख्य परिसर में भेड़ बकरी, सूअर, मुर्गी, बत्तख, व गाय के न्यूक्लियस प्रजजन केंद्र की स्थापना तथा वर्तमान पशु-पक्षी प्रक्षेत्र के विकास एवं विस्तार के लिए परियोजना प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति कराकर यथाशीघ्र कृषि विभाग को समर्पित करने की बात कही, जिससे नवंबर में राशि निर्गत की जा सके। पशु-पक्षी प्रजनन केंद्र के लिए सितंबर के प्रथम सप्ताह तक विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन देने की बात कही। गौरिया करमा प्रक्षेत्र में रबी मौसम में 600 एकड़ में बीज उत्पादन के लिए 3.73 लाख क्विंटल गुणवत्तायुक्त बीज की उपलब्धता की भी बात कही गई। सुनिश्चित हो सके। बैठक में कृषि निदेशक राजीव कुमार, निदेशक डॉ. सुभाष सिंह, विजय कुमार, डॉ. मुकुल कुमार सिंह तथा उप निदेशक विकास कुमार भी उपस्थित थे। बीएयू की ओर से निदेशक अनुसंधान डॉ. डीएन सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जगरनाथ उराव, निदेशक प्रशासन डॉ. एसके पाल, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. एके श्रीवास्तव, कुलसचित डॉ. नरेन्द्र कुदादा, अधिष्ठाता डॉ. राघव ठाकुर, डॉ. आरएल प्रसाद, डॉ. जेडए हैदर, डॉ. महादेव महतो, अपर अनुसंधान निदेशक डॉ. सुशील प्रसाद तथा नियंत्रक बी. डुंगडुंग ने बैठक में ेभाग लिया।
अधिकारियों ने विभाग से 435 पदों के लिए रोस्टर क्लियरेंस के लिए किया आग्रह