Move to Jagran APP

बीएयू में10 सितंबर तक पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

काके : कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) का शनिवार को दौरा किया। कु

By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Aug 2017 09:29 PM (IST)
बीएयू में10 सितंबर तक पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

काके : कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) का शनिवार को दौरा किया। कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने कृषि सचिव को विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं तथा लंबित मुद्दों की जानकारी दी। कृषि सचिव ने पाच नए कॉलेजों में विद्यार्थियों के नामाकन की प्रगति, उनकी आवास व्यवस्था तथा शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही भेड़, बकरी, सुअर आदि प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही लंबित मामलों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सितंबर के प्रथम सप्ताह में सत्र 2017-18 के सभी स्नातक विद्यार्थियों की एक इंडक्शन बैठक करने की बात कही। इसमें मुख्यमंत्री को भी बुलाने का निर्णय हुआ। मुख्य परिसर में भेड़ बकरी, सूअर, मुर्गी, बत्तख, व गाय के न्यूक्लियस प्रजजन केंद्र की स्थापना तथा वर्तमान पशु-पक्षी प्रक्षेत्र के विकास एवं विस्तार के लिए परियोजना प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति कराकर यथाशीघ्र कृषि विभाग को समर्पित करने की बात कही, जिससे नवंबर में राशि निर्गत की जा सके। पशु-पक्षी प्रजनन केंद्र के लिए सितंबर के प्रथम सप्ताह तक विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन देने की बात कही। गौरिया करमा प्रक्षेत्र में रबी मौसम में 600 एकड़ में बीज उत्पादन के लिए 3.73 लाख क्विंटल गुणवत्तायुक्त बीज की उपलब्धता की भी बात कही गई। सुनिश्चित हो सके। बैठक में कृषि निदेशक राजीव कुमार, निदेशक डॉ. सुभाष सिंह, विजय कुमार, डॉ. मुकुल कुमार सिंह तथा उप निदेशक विकास कुमार भी उपस्थित थे। बीएयू की ओर से निदेशक अनुसंधान डॉ. डीएन सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जगरनाथ उराव, निदेशक प्रशासन डॉ. एसके पाल, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. एके श्रीवास्तव, कुलसचित डॉ. नरेन्द्र कुदादा, अधिष्ठाता डॉ. राघव ठाकुर, डॉ. आरएल प्रसाद, डॉ. जेडए हैदर, डॉ. महादेव महतो, अपर अनुसंधान निदेशक डॉ. सुशील प्रसाद तथा नियंत्रक बी. डुंगडुंग ने बैठक में ेभाग लिया।

अधिकारियों ने विभाग से 435 पदों के लिए रोस्टर क्लियरेंस के लिए किया आग्रह

विश्वविद्यालय अधिकारियों ने विभाग से आग्रह किया कि 7 नये कॉलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए स्वीकृत 435 पदों से सम्बन्धित अधिसूचना पदों का रोस्टर क्लियरेंस कराकर बीएयू को शीघ्र उपलबध कराया जाय ताकि भर्ती प्रक्त्रिया प्रारम्भ करने के लिए अधियाचना झारखण्ड लोक सेवा आयोग को शीघ्र भेजी जा सके। साथ ही पाच नये कॉलेजों को शेष निर्माण कार्य पूरा करने तथा फर्नीचर एवं उपकरणों की खरीद के लिए मागी गयी 189 करोड रूपये की राशि विश्वविद्यालय को शीघ्र उपलब्ध करायी जाय। इसपर योजना विभाग के उप सचिव ने कहा कि महाविद्यालय स्थापना मद में पहले उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जबतक विश्वविद्यालय समर्पित नहीं करता तबतक नयी राशि नहीं स्वीकृत की जा सकती।

काके समाचार 26.8.2017

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।