Move to Jagran APP

रैगिंग मामले को लेकर सख्त हुआ कॉलेज प्रशासन

काके : बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज के छात्रावास संख्या एक में रहने वाले दिव्याग छात्र

By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Oct 2018 12:59 AM (IST)
रैगिंग मामले को लेकर सख्त हुआ कॉलेज प्रशासन

काके : बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज के छात्रावास संख्या एक में रहने वाले दिव्याग छात्र प्रशात कुमार के साथ हुए रैगिंग मामले में कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कॉलेज के डीन डॉ. बीके रॉय को राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सेल ने ईमेल भेजकर दो दिनों के भीतर जवाब मागा है। इसके बाद विवि के भी एंटी रैगिंग सेल ने डीन के साथ जाच शुरू कर दी है। सेल में डॉ. केके सिंह, डॉ. आलोक पांडेय सहित पाच सदस्यों ने छात्रावास के सुरक्षा गार्ड सिनियर व जूनियर छात्रों से पूछताछ की। बीके रॉय ने कहा कि जाच चल रही है। दोषी छात्रों को बख्शा नहीं जाएगा।

----

झारखंड छात्र संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष डीन से मिले

झारखंड छात्र संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मो. फुरकान व सदस्यों ने वेटनरी डीन डॉ. बीके रॉय से मिले और कॉलेज में किए जा रहे नए छात्रों से रैगिंग पर रोक लगाने को कहा। दिव्याग छात्र प्रशात कुमार के साथ हुए अन्याय की जाच कर इस छात्र को न्याय देने की माग की। कहा कि पुन: रैगिंग की घटना कॉलेज में होती है, तो छात्र संघ आदोलन करने को बाध्य होगा। मिलने वालों में जियाउद्दीन अंसारी, रंजीत उराव, शम्मी अहमद, मो. खुर्शिद, मो. सलमान, अब्दुल इमरान, झामुमो के मो. असलम साथ थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।