Karan Johar की JugJugg Jeeyo की रिलीज पर रांची कोर्ट में फैसला आज... कहानी चुराकर बनाई फिल्म...
Karan Johar Jug Jugg Jeeyo फिल्म जुग जुग जीयो की रिलीज पर रोक लगाने मामले में रांची कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले मंगलवार को अदालत में जुग-जुग जियो फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। काॅपीराइट उल्लंघन मामले की सुनवाई कर रहे कोर्ट में बुधवार को फैसला सुनाया जाएगा।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 05:59 AM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। रांची कामर्शियल कोर्ट में धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। इस दौरान अदालत के समक्ष फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। सुनवाई के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि रांची के विशाल सिंह ने फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म जुग जुग जीयो के निर्माण में कापीराइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। आरोप लगाया है कि धर्मा प्रोडक्शन कापीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना उसकी सहमति लिए बन्नी रानी नामक कहानी चुरा कर जुग जुग जीयो नामक फिल्म बना लिया। यह फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
करण जौहर सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी करने को लेकर शिकायतवाद रांची के रहने वाले विशाल सिंह ने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शन के हेड सोमेन मिश्रा तथा उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और वायाकाम मीडिया लिमिटेड के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है। प्रार्थी ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे की अदालत में इस मामले में आवेदन दिया है। मामले में उक्त के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी और कापीराइट एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
विशाल सिंह ने कोर्ट में दर्ज कराया बयानमंगलवार को शिकायतकर्ता विशाल सिंह ने कोर्ट में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराया है। विशाल सिंह ने कहा कि बन्नी रानी नामक कहानी को पढ़ने के बाद सोमेन मिश्रा ने लिया आश्वासन दिया था कि इस पर फिल्म बनाई जाएगी। लेकिन कुछ दिनों के बाद उक्त कहानी को यह कह कर लौटा दिया कि इस पर फिल्म नहीं बन सकेगी।
अगली सुनवाई 15 जुलाई को
विशाल सिंह ने कहा कि सोमेन मिश्रा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत उसके उनकी कहानी को चुरा कर युग युग जीयो नामक फिल्म बना ली। अब इसे रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी उन्हें 22 अप्रैल को हुई जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। मामले में अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी। अदालत ने विशाल सिंह को मामले से जुड़े अन्य गवाहों को लाने का निर्देश दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।