कांके के युवक ने कोकर की युवती से रचाई शादी, मां ने कहा-जबरन कराया धर्मांतरण
Forcefully Conversion in Ranchi. सदर थाना में आदिवासी सरना समुदाय के लोगों ने चर्च के पादरियों पर धर्मातरण बिल के अनुपालन बगैर शादी कराने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Wed, 06 Mar 2019 11:22 AM (IST)
रांची, जासं। राजधानी रांची में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी युवक ने कोकर हैदर अली रोड निवासी एक युवती से शादी रचा ली। शादी के बाद युवक की मां फुलमनी देवी सदर थाना पहुंच गईं। मौके पर झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति सहित कई आदिवासी समुदाय के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे। युवक की मां का आरोप था कि उनके बेटे का धर्मांतरण करा दिया गया है।
धर्मांतरण बिल का अनुपालन किए बगैर चर्च में शादी करा दी गई। जबकि वे सरना धर्म के हैं, युवती इसाई धर्म की है। चर्च के लोगों ने गलत तरीके से धर्मांतरण कराया है। आरोप लगाया है उनके बेटे बबलू टोप्पो से कोकर निवासी युवती रोशनी टोप्पो से चर्च में जबरन शादी करा दी गई। आदिवासी सरना विकास समिति के नेता व युवक की मां चर्च के पादरियों और संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। केंद्रीय युवा सरना समिति का कहना था कि चर्च के पादरियों ने थाना प्रभारी को भ्रमित करते हुए चर्च में शादी करवा दी है। इस मामले को लेकर फुलमनी देवी ने भी सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
युवक ने कहा अपनी मर्जी से की शादी : सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार के अनुसार युवक बबलू टोप्पो ने जबरन धर्मांतरण जैसी बात से इन्कार किया है। युवक ने पुलिस को बताया है कि जनवरी में उसने युवती से अपनी मर्जी से कोर्ट मैरेज की थी। अब खुद जाकर चर्च में शादी की। ये बातें उसकी मां सहित अन्य लोगों को बताए जाने पर सभी लौटे। हालांकि सरना समुदाय के लोगों ने डीसी से मिलकर इसकी शिकायत करने की बात कही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।