Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

क्रिया योग ट्रेन में यात्रियों को मिली बदबूदार भीगी बेडरोल

हटिया हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18616 में यात्रियों को भीगी व बदबूदार डेबरोल देने पर यात्री आक्रोशित हो गए। इस ट्रेन में ही डीआरयूसीसी सदस्य भी सफर कर रहे थे।

By Edited By: Updated: Wed, 05 Jun 2019 11:22 AM (IST)
Hero Image
क्रिया योग ट्रेन में यात्रियों को मिली बदबूदार भीगी बेडरोल
जागरण संवाददाता, राची : हटिया हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18616 में सोमवार की रात कोच नंबर बी-1 के यात्रियों को भीगी बेडरोल दे दी गई। यह देख यात्री भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसी ट्रेन में डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल भी सपरिवार ट्रेन में सफर कर रहे थे। उन्होंने रेलवे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दी गई बेडरोल भीगी थी। इससे बदबू भी आ रही थी। यात्रियों का कहना था कि यह आम बात है। ट्रेन में अक्सर ऐसे हीं बेडरोल दिए जाते हैं। इस अंधेरगर्दी को देखने वाला कोई नहीं है।
पर्स से सामान चोरी की शिकायत
वहीं दूसरी ओर ट्रेन में एक यात्री ने पर्स से सामान चोरी होने की शिकायत की है। अपर बाजार निवासी उमाशकर साबू व उनकी धर्मपत्नी विजय लक्ष्मी साबू ने बताया कि उनके पर्स से नगद रुपये, मोबाइल व आधार कार्ड चोरी कर ली गई। इस घटना केबाद डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल ने कोच अटेंडेंट, टीटीई को बुलाकर घटना की जानकारी दी व अविलंब कार्रवाई करने को कहा।
चोरी का शक अटेंडेंट पर
यात्री ने चोरी का शक अटेंडेंट पर जताया। जिसके बाद उसके केबिन की जाच करवाई गई। लेकिन जाच में कुछ नहीं मिला। डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा, कि इस मामले को रेलवे के अधिकारियों की बैठक में उठाएंगे। नहीं होती कार्रवाई : इस तरह कि लापरवाही बराबर सामने आ रही है इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। पूरे मामले की लिपापोती में लग जाते हैं। यात्रियों ने कहा कि रेल मंत्रालय पूरे ममाले की मॉनिटरिंग करे ताकि लापरवाह अधिकारियों पर कर्मियों पर कार्रवाई हो सके।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप