प्रयोगशाला सहायक नियुक्ति का परिणाम 6 महीनों से अटका, अभ्यर्थियों ने CM चंपई सोरेन से की ये मांग
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति प्रतियोगिता की परीक्षा कराई गई थी। पिछले छह महीनों से इस परीक्षा के 84 अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है। अब परीक्षा आयोजित हुए छह माह बीत चुके हैं और अब तक लंबित परिणाम जारी नहीं होने पर अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। इसको लेकर वे लगातार आयोग का चक्कर लगा रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। Laboratory Assistant Recruitment Result झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति को लेकर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 84 अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है।
छह माह बीत जाने के बाद भी लंबित परिणाम जारी नहीं होने पर अभ्यर्थी परेशान हैं। वे लगातार आयोग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें शीघ्र परिणाम जारी होने का आश्वासन ही मिल रहा है।
इतने अभ्यर्थियों को मिल चुका है नियुक्ति पत्र
जिन अभ्यर्थियों के परिणाम को लंबित रखा गया है, उनके अनुसार कुल 690 पदों के विरुद्ध 802 अभ्यिर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया।इनमें 550 अभ्यर्थियों को ही पिछले वर्ष 29 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिला। शेष अभ्यर्थियों का परिणाम अभी तक लंबित है।
हर बार जल्द परिणाम जारी होने का मिलता है आश्वासन
दूसरी तरफ, आयोग के पदाधिकारी इस संबंध में पूछने पर बार-बार शीघ्र परिणाम जारी करने का आश्वासन ही देते हैं। उन आश्वासनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।ये भी पढे़ं-Kolhan University के सभी कॉलेजों में 24 जून से UG में होंगे एडमिशन, मेरिट लिस्ट की गई जारीगुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना का पोर्टल लॉन्च, LOAN के लिए विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।