Lalu Yadav News: लालू यादव को बड़ी राहत... अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश
Lalu Yadav News सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे लालू प्रसाद के पासपोर्ट रिलीज करने से संबंधित मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दिया है।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 09:54 AM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। Lalu Yadav News सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे लालू प्रसाद के पासपोर्ट रिलीज करने से संबंधित मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दिया है। उनके अधिवक्ता के अनुसार अब पासपोर्ट को नवीकरण के लिए पासपोर्ट कार्यालय में जमा कराया जाएगा।
बता दें कि लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में आवेदन देकर पासपोर्ट नवीकरण के लिए उसे रिलीज करने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद पासपोर्ट नवीकरण के बाद किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं।
अधिवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद इन दिनों किडनी रोग से ग्रस्त हैं। बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जाना है। पासपोर्ट रिलीज होने के बाद उसका नवीकरण कराया जाएगा और फिर इलाज के लिए पासपोर्ट रिलीज करने का आवेदन दिया जाएगा। बता दें कि सीबीआइ कोर्ट ने 19 मार्च 2018 को दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद को 14 साल की सजा सुनाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।