Move to Jagran APP

15 दिनों में करा लें जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री, नहीं तो चुकाने होंगे 10 प्रतिशत तक ज्यादा दाम

शहरी क्षेत्र में जमीन फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 15 दिनों के अंदर रजिस्ट्री करा ले नहीं तो निबंधन में 10 प्रतिशत तक ज्यादा खर्च करने पर सकते हैं। 1 अगस्त से शहरी क्षेत्र का जमीन और फ्लैट 10 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है।

By Vikram GiriEdited By: Updated: Thu, 15 Jul 2021 12:56 PM (IST)
Hero Image
15 दिनों में करा लें जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री, नहीं तो चुकाने होंगे 10 प्रतिशत तक ज्यादा दाम। जागरण
रांची, जासं। शहरी क्षेत्र में जमीन फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 15 दिनों के अंदर रजिस्ट्री करा ले नहीं तो निबंधन में 10 प्रतिशत तक ज्यादा खर्च करने पर सकते हैं। 1 अगस्त से शहरी क्षेत्र का जमीन और फ्लैट 10 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। निबंधन विभाग के निर्देश पर रजिस्ट्री कार्यालय जमीन की रेट तय करने में जुट गई है। एक अगस्त से बढ़ी हुई कीमत पर ही डीड की रजिस्ट्री होगी।

कचहरी स्थित मुख्य रजिस्ट्री कार्यालय के अवर निबंधक घासीराम पिंगुआ ने कहा कि कार्यालय के अधिकारी जमीन के वैल्यूएशन में जुट गए हैं राज सरकार के निर्देश मिलते हैं 1 अगस्त से नई रेट प्रभावी हो जायेगा। बता दें कि प्रत्येक दो साल पर मूल्य निर्धारण होता है। 2020 में ग्रमीण क्षेत्र की जमीन महंगी हुई थी।

जाने राजधानी के किस इलाके की जमीन सबसे महंगी

रांची नगर निगम के अंतर्गत 53 वार्ड आता है। इसमें अपर बाजार, लालपुर, कचहरी रोड थाड़पखना, अशोकनगर, अल्बर्ट एक्का चौक, हिंदपीढी की जमीन फ्लैट सबसे महंगी है।

प्रत्येक दो साल पर बढती है कीमत

निबंधन विभाग प्रत्येक दो सालों पर जमीन की कीमत बढ़ाती है। जिससे रेवेंयू बढ़ाया जा सके। एक साल ग्रमीण क्षेत्र की तो दूसरे साल शहरी क्षेत्र की कीमत बढती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।