Jharkhand: विष्णु अग्रवाल को मिली 5 दिन की रिमांड, अब ED के सामने उगलेगा राज; मुश्किल में काली कमाई के निवेशक
जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजे गए न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल को ईडी गुरुवार से पांच दिनों की रिमांड पर लेगी। ईडी ने उसे सोमवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत के आदेश पर विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। ईडी को पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Wed, 02 Aug 2023 08:51 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड में जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजे गए न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल को ईडी गुरुवार से पांच दिनों की रिमांड पर लेगी। ईडी ने उसे सोमवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत के आदेश पर विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इसके बाद से वह जेल में है। ईडी की विशेष अदालत में बुधवार को विष्णु अग्रवाल की रिमांड पर सुनवाई हुई।
काली कमाई के निवेशकों की बढ़ेंगी मुश्किलें
ईडी को पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति मिली है। ईडी ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड मांगी थी। ईडी गुरुवार से विष्णु अग्रवाल से पूछताछ आरंभ करेगी। विष्णु अग्रवाल से पूछताछ में काली कमाई के निवेशकों की भी मुश्किलें बढ़ेंगी।काले धन को अपने प्रोजेक्ट में करता था निवेश
ईडी को जो प्रारंभिक सूचना मिली है, उसके अनुसार राज्य के दर्जनभर बड़े अधिकारी व बड़े नेताओं के काले धन को विष्णु अग्रवाल अपने प्रोजेक्ट में निवेश करता था।
विष्णु अग्रवाल के सभी प्रोजेक्ट भी संदेह के दायरे में हैं। उसे अपने निवेश के एक-एक पाई का हिसाब देना होगा। प्रोजेक्ट में निवेश के लिए मिलने वाले धन और उसके खर्च की जानकारी देनी होगी।
कैसे हुआ पर्दाफाश?
फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में विष्णु अग्रवाल फंसा तो कई नई जानकारियां भी ईडी को मिली।
ईडी ने यह खुलासा किया कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की मदद से विष्णु अग्रवाल ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नामकुम अंचल के पुगड़ू मौजा की 9.30 एकड़ जमीन व सिरमटोली चौक स्थित सेना के कब्जे की 5.88 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।