पुलिस की रिमांड में लॉरेंस बिश्नोई का करीबी, गैंग के निशाने पर 12 कारोबारी; पूछताछ में किए कई खुलासे
Jharkhand Crime News Hindi लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अमन साहू को रायपुर पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 12 व्यवसायी इस गैंग के निशाने पर हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। गैंग ने कई व्यवसायियों को धमकी दी है और रंगदारी मांगी है।
जागरण टीम, रांची/रायपुर। लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कई अहम राजफाश हो रहे हैं। तेलीबांधा और छत्तीसगढ़ के लगभग 12 कारोबारी गैंगस्टर के निशाने पर हैं। अब पुलिस उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर के कोयला कारोबारी और ठेकेदार निशाने पर हैं। कइयों पर लेवी वसूलने के लिए गोलीबारी भी की गई है। झारखंड में जिनका काम चल रहा है, उनसे रंगदारी वसूलने के लिए लगातार फोन कर धमकी दी जा रही।
रंगदारी नहीं देने वालों को मिल रही धमकी
जानकारी के अनुसार, अमन के रायपुर लाए जाने के बाद यहां के बड़े कारोबारियों ने लिखित में शिकायत की है कि उनसे भी रंगदारी की मांग की गई है। कुछ दिन पहले बिलासपुर के एक कारोबारी ने थाने में शिकायत की थी। रंगदारी नहीं देने वालों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के जेल में बंद होने के बाद बाहर का पूरा काम कनाडा में बैठकर मयंक सिंह ही संभाल रहा है।
लॉरेंस के निर्देश के बाद वह फिरौती, हत्या, अपहरण जैसी वारदात के लिए गुर्गे उपलब्ध करवाता है। वहीं, अमन साहू का फेसबुक अकाउंट सुनील मीणा नाम का व्यक्ति मलेशिया से चला रहा है। दोनों फेसबुक पर अमन को रायपुर लाने के फोटो शेयर किए गए है। दोनों फोटो में जय श्री राम लिखा है।
इन मामलों में अमन से पूछताछ
- चार साल पहले झारखंड में बरबरीक ग्रुप के कार्यालय के बाहर फायरिंग करवाई गई।
- ढाई साल पहले कोरबा में इसी कंपनी के दफ्तर के बाहर पर्चा फेंककर गोली चलवाई।
- शंकर नगर में कंपनी के एक पार्टनर के घर के बाहर गोली चलाकर धमकी दी।
- 26 मई को फायरिंग के लिए शूटर भेजे। वारदात के पहले ही शूटर पकड़े गए।
- 13 जुलाई को तेलीबांधा में कंपनी के एक दफ्तर के बाहर गोली चलवाई।