रांची में आज से लगेगा पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा, पहले मैच में गौतम गंभीर-इरफान पठान की टीमें होंगी आमने-सामने
Legends League Cricket 2023 रांची के JSCA स्टेडियम में आज से लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत होने जा रहा है। पहले मैच में भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला इंडिया कैपिटल्स के साथ होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। पहले मैच में गौतम गंभीर (इंडिया कैपिटल्स) और इरफान पठान (भीलवाड़ा किंग्स) की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
By sanjay krishnaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 18 Nov 2023 01:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रांची। रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 की शुरुआत होगी। पहला भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला इंडिया कैपिटल्स के साथ होगा। यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।
पहले मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (इंडिया कैपिटल्स) और इरफान पठान (भीलवाड़ा किंग्स) बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे। वहीं, दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा।
बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने क्या कहा
रेडिशन ब्लू में आयोजित प्रेसवार्ता में भीलवाड़ा के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें बराबरी की हैं। मुकाबला बहुत ही रोचक होगा। दोनों टीमें बहुत ही संतुलित हैं।उन्होंने कहा कि धौनी एक सफल कप्तान रहे हैं। उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है। भारत मेरे लिए दूसरा घर जैसा है। मैंने यहां बहुत क्रिकेट खेला है। मुझे जहां भी क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है, वहां चला जाता हूं। भीलवाड़ा टीम बहुत मजबूत है।
भारत जरूर फाइनल मैच जीतेगा।- राहुल शर्मा
टीम में कप्तान इरफान पठान, युसूफ पठान, लेंडल सिमंस, अब्दुल्लाह, राहुल, शेन वाटसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमलोग एलएलसी में अच्छा प्रदर्शन कर जरूर फाइनल खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वे पहले भी जेएससीए स्टेडियम में खेल चुके हैं।
राहुल शर्मा ने कहा कि भारत जरूर फाइनल मैच जीतेगा। टीम में कोहली, गिल, शमी जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भीलवाड़ा की प्रेसिडेंट क्वीन इंदू व अध्यक्ष गुरप्रीत सुरीन ने कहा कि हमारी टीम सिर्फ जीत के लिए नहीं, बल्कि उस भावना के लिए खेलेंगे, जो हमें भीलवाड़ा किंग्स के रूप में परिभाषित करती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।