Jharkhand News : लोबिन हेम्ब्रम ने JMM से की बगावत, झारखंड की इस सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव; नामांकन किया दाखिल
Lok Sabha Election 2024 झारखंड में संताल परगना की तीन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। इस दौरान लोबिन हेम्ब्रम सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। लोबिन हेम्ब्रम ने पार्टी से बगावत करते हुए राजमहल सीट से निर्दलीय नामांकन किया। इन तीन सीटों में राजमहल तथा दुमका एसटी तथा गोड्डा सामान्य सीट है।
राज्य ब्यूरो, रांची। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड में लोकसभा चुनाव के तहत चौथे एवं अंतिम (देश के सातवें) चरण की तीन सीटों पर मंगलवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इनमें राजमहल तथा दुमका एसटी तथा गोड्डा सामान्य सीट है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सीटों पर नामांकन शुरू हो गया।
लोबिन हेम्ब्रम सहित तीन ने दाखिल किया नामांकन
पहले दिन झामुमो के बोरियो से निर्वाचित विधायक लोबिन हेम्ब्रम सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। लोबिन ने पार्टी से बगावत करते हुए राजमहल सीट से निर्दलीय नामांकन किया। पहले दिन गोड्डा में भी दो नामांकन हुआ है। वहीं, दुमका में पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ।
इधर, झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे (देश के छठे) चरण की सीटों पर मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई।