Move to Jagran APP

Lockdown 4: फिर बढ़ा लॉकडाउन, पीएम मोदी ने की लॉकडाउन 4 की घोषणा; झारखंड में और बढ़ेगी सख्‍ती

PM Narendra Modi Address Nation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है। 18 मई से पहले इसके स्‍वरूप का एलान किया जाएगा।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 07:12 AM (IST)
Lockdown 4: फिर बढ़ा लॉकडाउन, पीएम मोदी ने की लॉकडाउन 4 की घोषणा; झारखंड में और बढ़ेगी सख्‍ती
रांची, जेएनएन। Coronavirus Lockdown 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है। 18 मई से पहले इसके स्‍वरूप का एलान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात आठ बजे से एक बार फिर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे देश के आगे की तैयारियों के बारे में बताया। उन्‍होंने अबतक कोरोना से निपटने की उपायों की चर्चा करते हुए इस त्रासदी से हर हाल में पार पाने की जीवटता दिखाई। इधर लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद झारखंड में और सख्‍ती के आसार हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों और बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को लेकर राज्‍य सरकार कुछ कड़े नियम लागू कर सकती है।

पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी। पीएम ने कोरोना संकट से निबटने के लिए कुल 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया। मोदी ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा- ये संकट इतना बड़ा है, कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं। लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हमने, देश ने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष-शक्ति, उनकी संयम-शक्ति का भी दर्शन किया है।

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी देशवासियों को आदर पूर्वक नमस्कार किया। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबला करते हुए दुनिया को अब चार महीने से ज्यादा हो रहे हैं। एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं। सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है।

माना जा रहा है कि वे लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री आज बड़ी घोषणा कर सकते हैं। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि देशभर में बढ़ते कोरोना संकट के बीच वे चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने का एलान करें। इधर प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर झारखंड में भी लोगों में उत्‍सुकता बनी हुई है। सभी लोग टीवी पर अपने चहेते प्रधानमंत्री को सुनने के लिए टीवी से चिपके हैं।

कोरोना की महामारी से निपटने के लिए लोग एक बार फिर से लाॅक डाउन बढ़ाने की बात कर रहे हैं। राज्‍य सरकार की ओर से बीते दिन मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में देश के निर्णय के साथ झारखंड के आगे बढ़ने का दम भरा था। सीएम हेमंत ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री जो भी फैसला लेंगे, झारखंड उनके साथ रहेगा, उनके साथ चलेगा।

इससे पहले पीएम मोदी कोरोना महामारी से जूझते देश को पांच बार संबोधित कर चुके हैं। एक बार फिर से माना जा रहा है कि देश में लगातार सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों को लेकर प्रधानमंत्री बड़ा एलान करेंगे। हालांकि इस बीच देश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर भी उनका जोर रहेगा। बीते दिन मु‍ख्‍यमंत्रियों के साथ वीसी में महाराष्‍ट्र, बिहार आदि राज्‍य लाॅक डाउन को आगे बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।