Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में पहले चरण की इन 4 सीटों के लिए नामांकन शुरू, 13 मई को होगा मतदान

झारखंड में पहले चरण की चार सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। ये चार सीट सिंहभूम खूंटी लोहरदगा तथा पलामू हैं। इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। ये चारों सीटें राज्य के 10 जिलों तथा 23 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करती हैं।

By Neeraj Ambastha Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 18 Apr 2024 12:48 PM (IST)
Hero Image
झारखंड में पहले चरण की चार सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी
रांची, जागरण संवाददाता। Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने झारखंड में पहले चरण की चार संसदीय सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा तथा पलामू में चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इन चारों सीटों में तीन सीटें सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा एसटी के लिए आरक्षित हैं, जबकि पलामू एससी के लिए आरक्षित है। 

29 अप्रैल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि

इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है। चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। वहीं, 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इन चारों सीटों पर 13 मई को मतदान होना है।

इन सीटों पर घोषित प्रत्‍याशी

बता दें कि एनडीए तथा आइएनडीआइए ने इन चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है। सिंहभूम में भाजपा ने गीता कोड़ा (Geeta Koda) तथा झामुमो (JMM) ने जोबा मांझी (Joba Manjhi) को प्रत्याशी बनाया है।

इसी तरह, खूंटी में एक बार फिर अर्जुन मुंडा (भाजपा), और कालीचरण मुंडा (कांग्रेस) आमने-सामने होंगे। लोहरदगा में भाजपा ने समीर उरांव एवं कांग्रेस ने सुखदेव भगत तथा पलामू में भाजपा (BJP) ने वीडी राम तथा राजद (RJD) ने ममता भुइयां को टिकट दिया है।

इतनी है मतदाताओं की संख्‍या

इन चारों सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। ये चारों सीटें राज्य के 10 जिलों तथा 23 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करती हैं। पहले चरण की चारों सीटों में मतदान के लिए कुल 7,595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 639 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि 6,956 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्राें में हैं।

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election 2024: छोटे दल व बागी नेता भी बन रहे महागठबंधन की चुनौती, जमकर कर रहे अपने क्षेत्र में चुनाव प्रसार

कांग्रेस विधायक के साथ धक्‍का-मुक्‍की, बॉडीगार्ड से भी मारपीट; PM मोदी के नारे लगाते हुए लोगों ने जमकर काटा बवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।