झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के अफसरों को दिया गया ये खास निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर अब झारखंड पुलिस को चुनाव मोड में लाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के लिए अपने जवानों को तैयार करने का आदेश दिया है। प्रशिक्षण संबंधित आदेश-निर्देश व एसओपी की कॉपी भी सभी जिलों को प्रेषित की गई है। चुनाव की घोषणा के बाद बल की प्रतिनियुक्ति पर विचार होगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर अब झारखंड पुलिस को चुनाव मोड में लाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के लिए अपने जवानों को तैयार करने का आदेश दिया है। प्रशिक्षण संबंधित आदेश-निर्देश व एसओपी की कॉपी भी सभी जिलों को प्रेषित की गई है।
डीजीपी ने अपने सभी प्रशिक्षण केंद्रों के प्रभारी, सभी जिलों के एसएसपी-एसपी, इकाई प्रमुखों को जारी निर्देश में बताया है कि लोकसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में कराया जाना है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से बल प्रतिनियुक्ति को ले जारी मैनुअल के तहत ही प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है।
मतदानकर्मियों की सुरक्षा से लेकर बूथ की निगरानी की रणनीति से भी होंगे अवगत
लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त जवानों को मतदानकर्मियों की सुरक्षा से लेकर बूथ की निगरानी तक की रणनीति से अवगत कराया जाएगा। उन्हें मतदान सामग्री की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों से निपटने के तरीके से भी बताए जाएंगे। मतदाताओं को असुविधा न हो, उन्हें कोई मतदान से वंचित न कर पाए, उन्हें अपने पक्ष में मतदान के लिए कोई दबाव बनाए तो वैसे लोगों से कैसे निपटना है, वह भी बताया जाएगा।चुनाव की घोषणा के बाद बल प्रतिनियुक्ति पर होगा विचार
चुनाव की घोषणा के बाद बल की प्रतिनियुक्ति पर विचार होगा। कितने चरण में चुनाव होगा, कितने बल की आवश्यकता होगी, इन सभी बिंदुओं पर मंथन होगा। इससे भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा। झारखंड पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्राचार करेगी, उसके बाद ही बल की प्रतिनियुक्ति पर अंतिम रूप से निर्णय होगा।
ये भी पढ़ें: Jharkhand Voter List: लोकसभा चुनाव में 21.67 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे वोटिंग, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी
ये भी पढ़ें: झारखंड स्टेट ओलंपियाड परीक्षा की तारीख का एलान, कब और कैसे दे पाएंगे पेपर; यहां पढ़िए पूरी अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।