Jharkhand Politics: विहिप का आरोप- जिहादियों की गिरफ्त में झारखंड, हिंदू लड़कियां सुरक्षित नहीं
Vishwa Hindu Parishad विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आरोप लगाया है कि झारखंड जिहादियों की गिरफ्त में है। उन्होंने यह भी कहा है कि हिंदू समाज सहनशील है डरपोक नहीं। जिहादियों के कारण हिंदू समाज की लड़कियां सुरक्षित नहीं।
By M EkhlaqueEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 03:11 PM (IST)
रांची, {संजय कुमार}। Vinod Bansal National Spokesperson VHP हाल के दिनों में झारखंड में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड जिहादियों की गिरफ्त में चला गया है। जिहादी मानसिकता के आततायियों से हिंदू समाज की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इन लोगों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि हमारे हिंदू भाइयों को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। चाहे वह जनजाति समाज के हों या दलित समाज के। हिंदू समाज अब सहन करने की स्थिति में नहीं है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि हिंदू समाज सहनशील है डरपोक नहीं। यदि इन घटनाओं की प्रतिक्रिया होने लगेगी तो इन जिहादियों को भागने का भी मौका नहीं मिलेगा। इसलिए सरकार और पुलिस प्रशासन झारखंड में हो रही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाए। अपने भाई बहनों की सुरक्षा के लिए हिंदू समाज को सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य न करें।
कई घटनाएं तो समाज के सामने आ नहीं पातीबंसल ने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा कि बात चाहे रांची में एसआइ संध्या टोपनो को गोवंशी तस्करों द्वारा मार डालने की हो या खलारी में मुकेश सोनी की हत्या हो, बरही में रूपेश पांडे की निर्मम हत्या हो चाहे वह जमशेदपुर में चयनिका कुमारी की विभस्त तरीके से मारने की हो। दुमका में नाबालिक बेटी को शाहरुख द्वारा जलाए जाने की घटना हो या जनजाति समाज की लड़की से दुष्कर्म कर उसे पेड़ पर लटका देने की घटना हो। खूंटी में 15 वर्ष की आदिवासी बच्ची को फखरुद्दीन द्वारा गर्भवती कर मतांतरण के लिए दबाव बनाने की घटना हो, या हजारीबाग के बरकागांव की घटना हो। इन जिहादियों का मन इतना बढा हुआ है की पलामू में महादलित परिवारों को उस जगह से बेघर करने का काम किया जहां वे वर्षों से घर बना कर रह रहे थे। हाल के दिनों में इस तरह की अनगिनत घटनाएं सामने आई है। लोकलाज के कारण कई घटनाएं समाज के सामने आ नहीं पाती हैं।
स्कूल में घुसकर धमकी देने लगे हैं जिहादीविहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह की घटनाएं रोज हो रही है और प्रशासन मौन है इस पर हिंदू समाज को सोचने के लिए विवश किया जा रहा है। कहा, बोकारो में रुस्तम अली द्वारा लव जिहाद की घटना हो या लोहरदगा में नाबालिग से दुष्कर्म कर रवानी अंसारी द्वारा उसे कुएं में धकेल कर मारने की घटना। रांची में हनुमान मंदिर पर हमला करने की हो या गढ़वा में दीपक सोनी द्वारा कसमुद्दीन अंसारी को गाली देने से मना करने पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने की घटना हो। जिहादियों का मन इतना बढ़ गया है कि रांची जिले के ओरमांझी स्थित एक स्कूल में जबरन घुसकर वहां की लड़कियों को दोस्ती करने, नहीं तो उठा लेने की धमकी दे रहे हैं। इन घटनाओं पर प्रशासन मौन है।
जिलों में लव और लैंड जिहाद की घटनाएंउन्होंने कहा कि झारखंड के दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ वह जामताड़ा जैसे जिलों में लव और लैंड जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए की संख्या लगातार बढ़ रही है। आदिवासी बहुल इन जिलों में मुस्लिमों की आबादी लगातार बढ़ने के कारण जनसंख्या असंतुलन उत्पन्न होता जा रहा है। इस कारण इन जिलों में जिहादी गतिविधियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां जब विपरीत होंगी तो हिंदू समाज अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगा। फिर जो परिस्थितियां उत्पन्न होगी उसे सरकार भी रोक पाने में सक्षम नहीं होगा। मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों को भी इस तरह की घटनाओं पर विचार करना चाहिए कि उसे कैसे रोका जाए। राज्य सरकार भी जल्द से जल्द इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।