Move to Jagran APP

हिमंता के भाषणों से झारखंड में सियासी भूचाल, चुनाव आयोग तक पहुंची बात तो असम CM ने खुद आगे आकर दिया जवाब

Jharkhand Election भाजपा के चुनाव प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा के चुनावी भाषणों से झारखंड में सियासी भूचाल आ गया है। आइएनडीआइए ने उनके चुनावी भाषणों पर आपत्ति जताई है। उनके भाषणों को भड़काऊ और विभाजनकारी बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। आइएनडीआइए ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:09 AM (IST)
Hero Image
भाजपा के चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा
राज्य ब्यूरो, रांची। आइएनडीआइए ने भाजपा के चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा द्वारा दिए गए चुनावी भाषणों पर आपत्ति जताई है। आइएनएडीआइए के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

बकायदा उनके भाषणों का वीडियो भी सौंपा। कहा कि आयोग उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेगा तो आइएनडीआइए को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल ने इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन भी सौंपा।

इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के पदाधिकारियों का हस्ताक्षर है। आइएनडीआइए ने हिमंता के उस बयान पर आपत्ति की है, जिसमें उन्होंनें कहा था कि यह चुनाव बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने और हिंदुओं की रक्षा के लिए लड़ा जा रहा है।

झामुमो ने क्या कहा?

इसे कथित रूप से भड़काऊ और विभाजनकारी भाषण बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हिमंता अपने भाषणों में कुछ विशिष्ट नाम लेते हैं और चीजों को विशिष्ट समुदाय से जोड़ते हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

आइएनएडीआइए ने हिमंता के उस कथित भाषण को भी भड़काऊ बताया है, जिसमें कहा गया कि वे एक ही जगह वोट डालते हैं, लेकिन हमारा हिंदू आधा इधर डालेगा, आधा उधर। ज्ञापन में ऐसे कई भाषणों का जिक्र करते हुए उसे भड़काऊ बताते हुए हिमंता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

हिमंता ने क्या दिया जवाब?

हिमंता ने कहा कि मेरे खिलाफ शिकायत क्यों? मैं क्या कह रहा हूं? जब मैं घुसपैठियों के खिलाफ बोलता हूं तो उन्हें तकलीफ क्यों हो रही है? किस कानून और कहां लिखा है कि घुसपैठियों के खिलाफ बोलना गलत है? हिंदुओं के बारे में बात करने का मतलब मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं है। मैं तो मुसलमान शब्द भी नहीं बोलता। इसके अलावा, उन्होंने हुसैनाबाद का नाम बदलने वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। 

 

प्रणव वर्मा सहित भाजपा व आजसू के कई नेता शामिल हुए झामुमो में

भाजपा नेता स्वर्गीय रीतलाल वर्मा के पुत्र प्रणव वर्मा, दारा हाज़रा (प्रवक्ता अनुसूचित मोर्चा भाजपा), विकास राणा (केंद्रीय प्रवक्ता, आजसू पार्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष, विश्वकर्मा समाज) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों और वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है और इस सामूहिक समर्थन से झारखंड को नई दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होगी।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Election: कुल प्रत्याशियों की संख्या भले ही घटी, महिला प्रत्याशी बढ़ीं; दो सीटों पर मुकाबला दिलचस्प

भाजपा में 43 तो झामुमो में 30 करोड़पति प्रत्याशी, कांग्रेस में 21; आजसू में 6 और राजद में 4 रईस उम्मीदवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।