हिमंता के भाषणों से झारखंड में सियासी भूचाल, चुनाव आयोग तक पहुंची बात तो असम CM ने खुद आगे आकर दिया जवाब
Jharkhand Election भाजपा के चुनाव प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा के चुनावी भाषणों से झारखंड में सियासी भूचाल आ गया है। आइएनडीआइए ने उनके चुनावी भाषणों पर आपत्ति जताई है। उनके भाषणों को भड़काऊ और विभाजनकारी बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। आइएनडीआइए ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है।
राज्य ब्यूरो, रांची। आइएनडीआइए ने भाजपा के चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा द्वारा दिए गए चुनावी भाषणों पर आपत्ति जताई है। आइएनएडीआइए के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
बकायदा उनके भाषणों का वीडियो भी सौंपा। कहा कि आयोग उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेगा तो आइएनडीआइए को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल ने इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन भी सौंपा।
इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के पदाधिकारियों का हस्ताक्षर है। आइएनडीआइए ने हिमंता के उस बयान पर आपत्ति की है, जिसमें उन्होंनें कहा था कि यह चुनाव बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने और हिंदुओं की रक्षा के लिए लड़ा जा रहा है।
झामुमो ने क्या कहा?
इसे कथित रूप से भड़काऊ और विभाजनकारी भाषण बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हिमंता अपने भाषणों में कुछ विशिष्ट नाम लेते हैं और चीजों को विशिष्ट समुदाय से जोड़ते हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
आइएनएडीआइए ने हिमंता के उस कथित भाषण को भी भड़काऊ बताया है, जिसमें कहा गया कि वे एक ही जगह वोट डालते हैं, लेकिन हमारा हिंदू आधा इधर डालेगा, आधा उधर। ज्ञापन में ऐसे कई भाषणों का जिक्र करते हुए उसे भड़काऊ बताते हुए हिमंता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
हिमंता ने क्या दिया जवाब?
हिमंता ने कहा कि मेरे खिलाफ शिकायत क्यों? मैं क्या कह रहा हूं? जब मैं घुसपैठियों के खिलाफ बोलता हूं तो उन्हें तकलीफ क्यों हो रही है? किस कानून और कहां लिखा है कि घुसपैठियों के खिलाफ बोलना गलत है? हिंदुओं के बारे में बात करने का मतलब मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं है। मैं तो मुसलमान शब्द भी नहीं बोलता। इसके अलावा, उन्होंने हुसैनाबाद का नाम बदलने वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH | Assam CM and BJP co-in-charge of Jharkhand, Himanta Biswa Sarma says, "Why complain against me? What am I saying? Why they are hurt when I am speaking against the infiltrators? Where it is written, in which law, that it is wrong to speak against infiltrators?... Talking… https://t.co/gFpk3Mjurq pic.twitter.com/NBGoET3jFJ
— ANI (@ANI) November 2, 2024