झारखंड में ATS की बड़ी कार्रवाई, अमन सिंह गिरोह के शूटर सहित 2 को दबोचा, बिहार से पकड़ा गया दूसरा बदमाश
झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने धनबाद के कुख्यात अमन सिंह गिरोह के शूटर नितेश कुमार सिंह उर्फ बुचन सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया दूसरा अपराधी लालू पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय है जिसे एटीएस ने बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी से पकड़ा है। उसपर नक्सलियों-अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Thu, 03 Aug 2023 09:46 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने धनबाद के कुख्यात अमन सिंह गिरोह के शूटर नितेश कुमार सिंह उर्फ बुचन सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया दूसरा अपराधी लालू पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय है, जिसे एटीएस ने बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी से पकड़ा है। उसपर नक्सलियों-अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है। एटीएस ने दोनों ही गिरफ्तारियों के संबंध में अधिकृत बयान जारी किया है।
धनबाद पुलिस का मिला सहयोग
राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों को फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एटीएस को जिम्मेदारी मिली है। इसी मामले में एटीएस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से नितेश कुमार सिंह उर्फ बुचन सिंह को गिरफ्तार किया है।नितेश के विरुद्ध कतरास थाने में रंगदारी, जानलेवा हमला, पोक्सो व आर्म्स एक्ट आदि के मामले में छह अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज हैं। उसपर दो अगस्त को सातवां मामला दर्ज हुआ है जो जानलेवा हमला व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दर्ज हैं।
एटीएस ने उसके पास से एक मोबाइल की बरामदगी की है। पूछताछ में उसने एटीएस को अमन सिंह गिरोह से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है।
लालू पांडेय पर 14 जनवरी को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
एटीएस ने नक्सलियों व संगठित आपराधिक गिरोह तक हथियार व कारतूस की आपूर्ति करने के मामले में लालू पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के नालंदा जिले के सहायक थाना पावापुरी स्थित दशरथपुर का रहने वाला है।
इसके अलावा उसके विरुद्ध गत 14 जनवरी को शस्त्र संशोधन अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। उसके बाद से ही लालू पांडेय की तलाश चल रही थी।आरोपी के पास से ATS को एक मोबाइल भी मिला है। इस मामले में आगे का अनुसंधान जारी है। लालू पांडेय से एटीएस यह जानकारी लेने की कोशिश में है कि उसने अब तक किस-किस गिरोह को कितने हथियार व कारतूस की सप्लाई की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।