Train Accident: अप और डाउन लाइन पर तेजी से आ रही थी ट्रेनें, पटरी पर अचानक फंस गया ट्रॉली; फिर जो हुआ...
Train Accident मैक्लुस्कीगंज-टोरी के बीच एक बड़ा रेल हादसा ट्रैकमैन की सूझबूझ से टल गया। दरअसल उक्त रूट पर घटना के वक्त डाउन लाइन पर जम्मूतवी एक्स. और अप लाइन पर मालगाड़ी गुजरने वाली थी और इस बीच एक रेल लाइन पर एक ट्रॉली फंसा रहा। जहां ट्रैक्टर फंसा वहां पर लेबल क्रासिंग नहीं थी। ऐसे में ट्रैकमैन की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जासं, मैक्लुस्कीगंज (रांची)। सीआईसी रेलखंड पर मैक्लुस्कीगंज और टोरी स्टेशन के बीच ट्रैकमैन की सतर्कता से रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा टल गया। चट्टीनदी पोल संख्या 167/3-5 के बीच डाउन और अप लाइन पर एक ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी थी। उसी समय डाउन लाइन पर जम्मूतवी एक्स. और अप लाइन पर मालगाड़ी गुजरने वाली थी।
ट्रैकमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ट्रैकमैन विकास कुमार की नजर रेल लाइन पर खड़ी ट्राली पर पड़ी। उसने मैक्लुस्कीगंज स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद जम्मूतवी एक्सप्रेस और मालगाड़ी को रोक दिया गया। जिससे दुर्घटना टल गई।
चट्टीनदी के पास रेल लाइन पार करने के दौरान बालू लोड एक ट्रैक्टर फंस गया। जहां ट्रैक्टर फंसा वहां पर लेबल क्रासिंग नहीं थी।
चालक ने ट्राॅली समेत ट्रैक्टर निकालने की कोशिश की। जब सफलता नहीं मिली तो वह ट्राली अलग कर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। बालू लोड ट्राली ट्रैक पर ही खड़ी रह गई। इसकी सूचना ट्रैकमैन ने मैक्लुस्कीगंज के रेलवे स्टेशन मास्टर मृत्युंजय कुमार को दी।
रेलवे ट्रैक पर फंसी ट्राॅली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।