Jharkhand News: भंवर के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा अधेड़, गहरे पानी में डूबने से चली गई जान
गढ़वा में भंवर के हमले से बचने के लिए अधेड़ तालाब में कूद गया। हालांकि उस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बरडीहा थाना क्षेत्र के कुंदरहे गांव निवासी 50 वर्षीय कैलाश तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह घर से बरडीहा बाजार काम से जा रहे थे।
By majhion GEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 05 Dec 2023 07:48 PM (IST)
संवाद सूत्र, मझिआंव (गढ़वा)। गढ़वा में एक व्यक्ति की उस वक्त मौत हो गई, जब भंवर के हमले से बचने के लिए तालाब में कूद गए। मृतक की पहचान बरडीहा थाना क्षेत्र के कुंदरहे गांव निवासी 50 वर्षीय कैलाश तिवारी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर भंवर के हमले से बचने के लिए एक व्यक्ति पास के तालाब में कूद गए। इस दौरान गहरे पानी में डूबने के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई।
घर से बाजार जा रहे थे तभी भंवर ने हमला कर दिया
बताया जा रहा है कि कैलाश तिवारी अपने घर से बरडीहा बाजार जा रहे थे। इसी बीच गोरेया देवस्थल के पास पीपल व वर के पुराने वृक्ष में रह रहे भंवरों के समूह ने अचानक उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कैलाश तिवारी घबरा गए और बचने के लिए टेढ़ा आहर में जमे पानी में कूद पड़े।यह बताया जा रहा है कि जब-जब पानी से अपना सिर बाहर निकालते तब-तब भंवरों का समूह उनके ऊपर छा जाता। इस दौरान पानी में ही डूबे रहने से उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद ही यह घटना आग की तरह चारो तरफ फैल गई और लोग वहां पहुंचने लगे, लेकिन भंवरों का आतंक इतना था कि घंटों तक लोग उनके पास नही पहुंच सके।
बीडीओ ने पीड़ित के परिजनों को बंधाया ढांढस
इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही बरडीहा बीडीओ विजय राम एवं थाना प्रभारी पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया।ये भी पढ़ें: Jamtara Crime: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 8 दबोचे गए; ऐसे भोले-भाले को लगाते थे चूना
ये भी पढ़ें: Palamu Crime : ओवरटेक कर रुकवाई बाइक फिर रेत डाली गर्दन; मोबाइल-पैसे लूट हुए फरार, युवक की हालत नाजुक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।