Move to Jagran APP

नए साल में रांचीवासियाें को कई सौगातें, मिलेगा निगम भवन-सुधरेगा ट्रैफिक सिस्‍टम Ranchi News

Jharkhand. नए साल 2020 में राजधानी रांची के लोगों को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। कई योजनाएं 2020 में पूरी हाेंगी। शहर की सफाई व्‍यवस्‍था भी ठीक होगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Wed, 01 Jan 2020 03:43 PM (IST)
नए साल में रांचीवासियाें को कई सौगातें, मिलेगा निगम भवन-सुधरेगा ट्रैफिक सिस्‍टम Ranchi News
रांची, जासं। नए साल में शहरवासियों को कई सौगात मिलने की संभावना है। पूर्व की सरकार ने जिन योजनाओं को शुरू किया था, उनमें से कुछ योजनाएं 2020 में साकार होंगी।

रांची नगर निगम का नया भवन

  • समाहरणालय व आरआरडीए भवन के बीच रांची नगर निगम का नया भवन (बेसमेंट सह जी प्लस 8 भवन) लगभग तैयार।
  • फिलहाल हो रहा नवनिर्मित भवन का फिनिशिंग कार्य।
  • जनवरी माह के अंत तक या फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रांची नगर निगम को हैंडओवर होगा नया भवन।
  • नए भवन में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों व 53 पार्षदों का कार्यालय होगा।
  • भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग व बेसमेंट पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
  • सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित होगा रांची नगर निगम का नया भवन।
  • सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए तकनीकी रूप से सुसज्जित कंट्रोल रूम भी होगा स्थापित।
  • बेसमेंट में 200 से अधिक दो पहिया वाहनों व 26 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की होगी सुविधा।
  • नए भवन में तीन सौ से अधिक लोगों के बैठने की होगी सुविधा।
  • भवन में चार लिफ्ट, एटीएम व कैफेटेरिया की भी होगी सुविधा। लागत : 40 करोड़।

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

  • नौ कॉरीडोर हो रहा तैयार।
  • पहले चरण में हिनू चौक से बिरसा चौक व बिरसा चौक से प्रेमसंस चौक तक कॉरीडोर-1 व कॉरीडोर-2 का काम जनवरी के अंतिम सप्ताह तक होगा पूरा।
  • इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चार स्मार्ट रोड पर सुगम होगी यातायात व्यवस्था।
  • 81 जगहों पर नए ट्रैफिक सिग्नल लगाने की है योजना।
  • 50 जगहों पर लगाए जाएंगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स।
  • चार स्मार्ट रोड पर कुल 26 जगहों पर जंक्शन प्वाइंट को किया जाएगा विकसित।
  • चिन्ह्ति जगहों पर लगाए जा रहे हैं सेंसरयुक्त ट्रैफिक सिग्नल, एएनपीआर कैमरा, आरएलवीडी कैमरा, सर्विलांस कैमरा, वेरिएबल मैसेज सिस्टम, इन्वायरन्मेंट मैनेजमेंट सिस्टम व इमरजेंसी कॉलिंग बॉक्स।
  • एचईसी स्थित स्मार्ट सिटी परिसर में कमांड, कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का हो रहा निर्माण।
  • एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से नियंत्रित होगा ट्रैफिक।
  • मेन रोड में स्मार्ट पार्किंग की होगी सुविधा
  • मोबाइल एप के माध्यम से पार्किंग स्थल व पार्किंग स्पेस की मिलेगी जानकारी। लागत : 164.85 करोड़।

झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

  • हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआइयूए) की तर्ज पर झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का होगा संचालन।
  • इस सेंटर में पांच सेंटर फॉर एक्सीलेंस होंगे। बिजनेस मॉडल बनकर तैयार।
  • इस सेंटर में नगर विकास से संबंधित शिक्षा शुरू होगी।
  • विभागीय सचिव ने संस्थान के सफल संचालन के लिए कोर्स, डिग्री कोर्स, कोर्स की अवधि व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आदि निर्धारित करने का दिया है निर्देश।
  • कोर्स में शहरों के विकास में इस्तेमाल होने वाले तकनीक को शामिल करने का दिया गया है निर्देश। कुल लागत : 95 करोड़।
दुरुस्त होगी शहर की सफाई व्यवस्था

  • डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, मिनी ट्रांसफर स्टेशन से झिरी स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड तक कूड़ा के ट्रांसपोर्टेशन व मशीन से मुख्य मार्गों की सफाई के लिए अलग-अलग कंपनी का होगा चयन।
  • कंपनियों का चयन कर अंतिम स्वीकृति के लिए फाइल भेजी गई है नगर विकास विभाग के पास।
  • चयनित कंपनी घर-घर में गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग करने के लिए देगा आरएफआइडी चिपयुक्त स्मार्ट डस्टबिन।
  • आरएफआइडी चिपयुक्त स्मार्ट डस्टबिन से कूड़ा उठाते ही रांची नगर निगम के कंट्रोल रूम को मिल जाएगी जानकारी।
  • डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी मिनी ट्रांसफर स्टेशन में सूखे कूड़े के ढेर से अलग करेगी प्लास्टिक कचरा।
  • प्लास्टिक कूड़े को अलग करने के बाद संबंधित कंपनी प्लास्टिक वेस्ट डिस्पोजेबल कंपनी को प्रतिमाह बेचेगा प्लास्टिक वेस्ट। कंपनी की ओर से यह कार्य नि:शुल्क किया जाएगा। इस कार्य से कंपनी को प्रतिमाह 25-30 लाख रुपये आमदनी होने की संभावना है।
  • हाउसहोल्ड की संख्या व प्रति घर से निकलने वाले औसतन कचरा के मापदंड के आधार पर कंपनी को टिपिंग फी का किया जाएगा भुगतान।
  • पीपीपी मोड पर रोड स्वीपिंग कार्य के लिए कंपनी का होगा चयन। रोड स्वीपिंग मशीन की खरीदारी, ऑपरेशन व मेंटनेंस का कार्य कंपनी के माध्यम से किया जाएगा।
  • झिरी स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड में कूड़े से सीएनजी गैस उत्पादन करने का गेल इंडिया ने दिया है प्रस्ताव।
  • नगर निगम क्षेत्र के तालाबों की मशीन से सफाई के लिए पीपीपी मोड पर कंपनी का होगा चयन।
साफ होगा हरमू नदी का काला पानी

  • हरमू नदी के काला पानी को साफ करने के लिए नगर विकास विभाग के सचिव पर जुडको तैयार कर रहा नया डीपीआर।
  • हरमू नदी में नहीं गिरेगा घरों से निकलने वाला गंदा पानी।
  • घरों से निकलने वाले गंदा पानी को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का होगा निर्माण।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।